Sai Sudarshan Century IND A: साई सुदर्शन ने ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ शतक लगाया है. उनकी सेंचुरी की बदौलत भारतीय टीम मजबूत स्थिति में आ गई है. तीसरे दिन की शुरुआत में सुदर्शन ने 96 रनों से अपनी पारी को आगे बढ़ाया और दिन के चौथे ओवर में ही उन्होंने शतक पूरा किया. बताते चलें कि आईपीएल 2025 के लिए उन्हें गुजरात टाइटंस ने 8.5 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. सुदर्शन अच्छी फॉर्म में हैं और अगले आईपीएल सीजन में गुजरात के लिए खूब सारे रन बना सकते हैं.


भारत की दूसरी पारी में साई सुदर्शन तब बैटिंग करने क्रीज पर आए जब टीम इंडिया ने महज 11 रन के स्कोर पर कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ का विकेट गंवा दिया था. उन्होंने 192 गेंदों में अपना शतक पूरा किया, लेकिन उसके कुछ देर बाद ही वो 103 के स्कोर पर क्लीन बोल्ड हो गए. अभिमन्यू ईश्वरन ने भी जल्दी अपना विकेट गंवा दिया, लेकिन सुदर्शन दूसरे छोर से डटे रहे. देवदत्त पडिक्कल ने साई सुदर्शन का बखूबी साथ निभाया और दोनों के बीच 196 रनों की शानदार पार्टनरशिप हुई. इस मैच की पहली पारी में सुदर्शन ने 21 रन बनाए थे.


साई सुदर्शन का शतक ऐसे समय में आया जब पहली पारी में टीम इंडिया 88 रनों से पिछड़ रही थी. वहीं दूसरी पारी में भी भारत ने 2 विकेट जल्दी गंवा दिए थे. सुदर्शन के शतक और देवदत्त पडिक्कल की बदौलत भारतीय टीम ने दूसरी पारी में अपनी बढ़त को 200 के पार पहुंचा दिया है. सुदर्शन ने पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू किया था. उस समय वनडे सीरीज में उन्होंने दो अर्धशतक समेत 3 मैचों में 127 रन बनाए थे. वो एक टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन का भी हिस्सा रह चुके हैं, लेकिन टी20 क्रिकेट में अपनी पहली पारी नहीं खेल सके हैं.


यह भी पढ़ें:


IPL 2025: चेन्नई-कोलकाता से RCB और MI तक, जानें किस टीम ने किस खिलाड़ी को कितने रुपये में किया रिटेन