IND A vs BAN A: इंडिया-ए और बांग्लादेश-ए के बीच पहला टेस्ट मैच खेले जा रहा है. इस मैच मैच में इंडिया-ए की टीम शानदार लय में दिख रही है. टेस्ट मैच की शुरुआत 29 नवंबर, मंगलवार से हुई थी. आज टेस्ट का दूसरा दिन है. टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी बांग्लादेश-ए की टीम महज़ 112 रनों पर ही सिमट गई. बाद में बल्लेबाज़ी के लिए उतरी इंडिया-ए की टीम के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जयसवाल और कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन ने शतकीय पारी खेली.
सलामी बल्लेबाज़ों ने की शानदार शुरुआत
पहली पारी के लिए मैदान पर उतरे इंडिया-ए के बल्लेबाज़ खासे लय में दिखे. दोनों ही बल्लेबाज़ शतक लगाने के बाद क्रीज़ पर मौजूद हैं. इस खबर को लिखे जाने तक यशस्वी जयसवाल 216 गेंदों पर 140 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं. इस दौरान वो कुल 19 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. इसके अलावा कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन 231 गेंदों पर 126 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब तक उनके बल्ले से कुल 10 चौके और छक्का निकल चुका है. वहीं अब तक टीम इंडिया ने अब तक 164 रनों की बढ़त हासिल कर ली है.
मज़बूत दिखे भारतीय गेंदबाज़
इस मैच की पहली पारी में भारतीय गेंदबाज़ों की दहशत कायम रही. भारतीय गेंदबाज़ों के आगे बांग्लादेश की टीम 45 ओवरों में 112 रनों पर सिमट गई. भारतीय गेंदबाज़ों में सौरभ कुमार ने 8 ओवरों में 23 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा नवदीप सैनी ने 3 मुकेश कुमार ने 2 और अतित सेठ ने 1 विकेट झटका.
बिना खाता खेलो लौटे 4 बल्लेबाज़
बांग्लादेश की तरफ से 4 बल्लेबाज़ बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए. इसमें सलामी बल्लेबाज़ ज़ाकिर हसन, कप्तान मोहम्मद मिथुन, रेजौर रहमान राजा और खालिद अहमद शामिल रहे. वहीं, बल्लेबाज़ मोसादेक हुसैन ने 63 रनों की पारी खेली. इसके अलावा शंटो (19) और ताईजुल इस्लाम (12) दहाई का आंकड़ा पार किया, बाकी सभी बल्लेबाज़ इकाई के आंकड़े में ही पवेलियन लौट गए.
ये भी पढ़ें...
IND vs NZ 3rd ODI: ऋृषभ पंत फिर फ्लॉप, कितने मौके देगा BCCI, पिछली 14 पारियों में बनाए सिर्फ इतने रन