India A vs Bangladesh A ACC Mens Emerging Teams Asia Cup 2023: भारत ए ने मेंस इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 के सेमीफाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश ए को 51 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 212 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में बांग्लादेश ए की टीम 160 रनों के स्कोर पर ढेर हो गई. अब भारत ए का फाइनल में पाकिस्तान ए से मुकाबला होगा. पाकिस्तान ए ने पहले सेमीफाइनल में श्रीलंका ए को 60 रनों से हराया था. टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल में निशांत सिंधु ने 5 विकेट झटके.
भारत ए ने पहले बैटिंग करते हुए 49.1 ओवरों में ऑल आउट होने तक 211 रन बनाए. इस दौरान यश धुल ने कप्तानी पारी खेली. उन्होंने 85 गेंदों का सामना करते हुए 66 रन बनाए. यश ने 6 चौके लगाए. अभिषेक शर्मा ने 63 गेंदों का सामना करते हुए 34 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया. ओपनर साई सुदर्शन ने 24 गेंदों में 21 रन बनाए. उनकी इस पारी में 3 चौके शामिल रहे. रियान पराग कुछ खास नहीं कर सके. वे 12 रन बनाकर आउट हुए. निकिन जोस ने 17 रनों का योगदान दिया. मानव सुधार ने 21 रनों की पारी खेली. उन्होंने 3 चौके लगाए.
भारत के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी बांग्लादेश की टीम 160 रनों के स्कोर पर सिमट गई. उसके लिए तनजीम हसन ने 51 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने 56 गेंदों का सामना करते हुए 8 चौके लगाए. मोहम्मद नईम ने 38 रनों का योगदान दिया. कप्तान सैफ हसन ने 22 रनों की पारी खेली, हसन जॉय ने 20 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी कुछ खास नहीं कर सका. इस तरह बांग्लादेश को 51 रनों से हार का सामना करना पड़ा. अब भारत का फाइनल में पाकिस्तान से मुकाबला होगा.
टीम इंडिया के लिए निशांत सिंधु ने शानदार बॉलिंग की. उन्होंने 8 ओवरों में 20 रन देकर 5 विकेट झटके. मानव सुधार ने 8.2 ओवरों में 32 रन देकर 3 विकेट लिए. अभिषेक शर्मा ने 3 ओवरों में 21 रन देकर एक विकेट लिया. युवराज सिंह डोडिया ने 7 ओवरों में 35 रन देकर एक विकेट लिया.
यह भी पढ़ें : Virat Kohli Century: विराट कोहली ने जड़ा करियर का 76वां इंटरनेशनल शतक, इस मामले में सचिन से एक कदम पीछे