IND-A vs NZ-A: न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया का कोच होगा यह दिग्गज खिलाड़ी, साईराज बहुतुले को भी मिली अहम जिम्मेदारी
न्यूजीलैंड-ए टीम अगले महीने भारत दौरे पर आएगी. इस दौरे पर न्यूजीलैंड-ए की टीम इंडिया-ए के साथ चार दिवसीय तीन मुकाबले और तीन वनडे मैच खेलेगी.
![IND-A vs NZ-A: न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया का कोच होगा यह दिग्गज खिलाड़ी, साईराज बहुतुले को भी मिली अहम जिम्मेदारी IND-A vs NZ-A: Sitanshu Kotak became coach of India A against New Zealand, Sairaj Bahutule also got important responsibility IND-A vs NZ-A: न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में टीम इंडिया का कोच होगा यह दिग्गज खिलाड़ी, साईराज बहुतुले को भी मिली अहम जिम्मेदारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/01/24/65e31984aeeca45a4c90a270025a32da_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IND-A vs NZ-A: न्यूजीलैंड ए के खिलाफ एक सितंबर से शुरू हो रही आगामी श्रृंखला में सितांशु कोटक भारत ए टीम की कोचिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे. पूर्व भारतीय लेग स्पिनर साईराज बहुतुले बेंगलुरू और हुबली में तीन टेस्ट मैचों और चेन्नई में तीन वनडे के लिये कोचिंग स्टाफ में कोटक के साथ जुड़ेंगे.
सामान्यत: राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख ही ए टीमों के मुख्य कोच होते हैं लेकिन वीवीएस लक्ष्मण को राहुल द्रविड़ के कोविड-19 पॉजिटिव आने के बाद सीनियर टीम का अंतरिम मुख्य कोच नियुक्त किया गया है तो कोटक को यह भूमिका दी गयी है.
बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) के पास एनसीए के अंतर्गत कोचों का पूल है जिन्हें ए, एमर्जिंग (अंडर 20) और अंडर-19 टीमों के दौरों के लिये रोटेट किया जाता है.
कभी कभार उन्हें सीनियर टीम के दौरों पर भी भेजा जाता है जैसे कोटक आयरलैंड में टीम के साथ थे और ऋषिकेश कानिटकर जिम्बाब्वे में थे. कानिटकर के अंडर-23 एमर्जिंग इंट्रा एनसीए टूर्नामेंट की देखरेख करने की संभावना है.
BCCI ने न्यूजीलैंड के खिलाफ चार दिवसीय मैचों की सीरीज के लिए इंडिया-ए टीम का एलान कर दिया है. कुलदीप यादव, उमरान मलिक, प्रसिद्ध कृष्ण और राहुल चाहर समेत कई स्टार खिलाड़ियों को इस टीम में जगह मिली है. वहीं प्रियांक पंचाल को इस टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है.
न्यूजीलैंड-ए के खिलाफ चार दिवसीय मैचों की सीरीज के लिए इंडिया-ए टीम- प्रियांक पांचाल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, रुतुराज गायकवाड़, रजत पाटीदार, सरफराज खान, तिलक वर्मा, केएस भरत (विकेटकीपर), उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, सौरभ कुमार, राहुल चाहर, प्रसिद्ध कृष्ण, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, यश दयाल और अर्जन नागवासवाला.
भारतीय दौरे के लिए न्यूजीलैंड ए की टीम- टॉम ब्रूस (कैप्टन), रॉबी ओ'डॉनेल, चाड बोवेस , जो कार्टर, मार्क चैपमैन , डेन क्लीवर, जैकब डफी, मैट फिशर, कैमरन फ्लेचर (विकेटकीपर), बेन लिस्टर, रचिन रवींद्र, माइकल रिपन, सीन सोलिया , लोगान वैन बीक और जो वॉकर.
यह भी पढ़ें-
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)