IND A vs PAK A Live Streaming: कब, कहां और कैसे देख पायेंगे भारत-पाकिस्तान मैच, जानिए लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी
Emerging Teams Asia Cup 2023: इमर्जिंग एशिया कप में आज भारत-ए और पाकिस्तान-ए टीम के बीच में महामुकाबला खेला जाएगा. दोनों टीमों की नजर ग्रुप में टॉप स्थान पर रहते हुए खत्म करने पर होगी.
![IND A vs PAK A Live Streaming: कब, कहां और कैसे देख पायेंगे भारत-पाकिस्तान मैच, जानिए लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी IND A vs PAK A Live Streaming in India Where To Watch India vs Pakistan Emerging Teams Asia Cup Match Online TV IND A vs PAK A Live Streaming: कब, कहां और कैसे देख पायेंगे भारत-पाकिस्तान मैच, जानिए लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/19/c7edb8d0cb5cce2e5d845415876dd3de1689751981216786_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Emerging Teams Asia Cup 2023, India A vs Pakistan A: श्रीलंका में खेले जा रहे इमर्जिंग एशिया कप 2023 में भारत-ए और पाकिस्तान-ए टीम के बीच में आज कोलम्बो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में मुकाबला खेला जाएगा. भारत और पाक ने अपने-अपने ग्रुप के शुरुआती दोनों मुकाबलों में जीत हासिल करने के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह को पक्का कर लिया है. अब दोनों ही टीमों में से जो भी यह मैच जीत के साथ खत्म करेगा वह ग्रुप में पहले स्थान पर रहेगा.
भारतीय-ए टीम के लिए इमर्जिंग एशिया कप में कप्तानी की जिम्मेदारी यश ढुल संभाल रहे हैं, जिनके बल्ले से एक शतकीय पारी भी देखने को मिल चुकी है. वहीं इसके अलावा टीम इंडिया में अभिषेक शर्मा, साई सुदर्शन और राजवर्धन हंगरगेकर जैसे कई युवा खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने आईपीएल में अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है.
भारत ने दोनों मैचों में दर्ज की है एकतरफा जीत
इमर्जिंग एशिया कप में भारतीय टीम ने अब तक 2 मुकाबले खेले हैं और दोनों में टीम ने एकतरफा तरीके से जीत हासिल की है. पहले मैच में टीम इंडिया का सामना यूएई की टीम से हुआ था और इसमें उन्होंने 8 विकेट से जीत दर्ज की थी. इसके बाद दूसरा मुकाबला नेपाल-ए टीम से हुआ जिसमें भी टीम ने 9 विकेट से मैच को अपने नाम किया था. भारत की तरफ से अब तक कप्तान यश ढुल के अलावा अभिषेक शर्मा और हर्षित राणा ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
कब और कहां भारत-ए और पाकिस्तान-ए के बीच में खेला जाएगा मुकाबला?
भारत-ए और पाकिस्तान-ए के बीच में इमर्जिंग एशिया कप में मुकाबला 19 जुलाई को भारतीय समयानुसार दोपहर 2 बजे से कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जाएगा.
कब और कहां देख पायेंगे मैच की लाइव स्ट्रीमिंग और लाइव टेलीकास्ट?
इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग को लेकर बात की जाए तो टीवी पर इसका प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं मैच की ऑनलाइन स्ट्रीमिंग फैनकोड एप पर की जाएगी.
यह भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)