India A vs Pakistan A, Emerging Teams Asia Cup: इमर्जिंग एशिया कप 2023 में भारतीय टीम ने अपने विजयी अभियान को जारी रखते हुए पाकिस्तान-ए टीम के खिलाफ 8 विकेट से एकतरफा जीत दर्ज की है. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में इंडिया-ए टीम को 206 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे साई सुदर्शन की शानदार 104 रनों की पारी के दम पर टीम ने आसानी से हासिल किया. अब भारतीय टीम 21 जुलाई को बांग्लादेश-ए टीम के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबला खेलने उतरेगी.


पाकिस्तान-ए टीम इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 48 ओवरों में 205 रन बनाकर सिमट गई. इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय-ए टीम को साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा की ओपनिंग जोड़ी ने बेहतरीन शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 58 रनों की साझेदारी की. अभिषेक इस मुकाबले में 20 रनों की पारी खेलने के बाद मुबासिर खान का शिकार बने.


साई सुदर्शन और निकिन जोश की साझेदारी ने किया मैच को एकतरफा


अभिषेक शर्मा के पवेलियन लौटने के बाद साई सुदर्शन को निकिन जोश का साथ मिला और दोनों ने संभलकर पारी को आगे बढ़ाने का सिलसिला जारी रखा. दोनों के बीच में दूसरे विकेट के 99 रनों की शानदार साझेदारी देखने को मिली. निकिन इस मुकाबले में 53 रनों की बेहतरीन पारी खेलने के बाद मेहरान मुमताज का शिकार बने.


यहां से साई सुदर्शन ने कप्तान यश ढुल के साथ मिलकर टीम को कोई और झटका नहीं लगने दिया और 8 विकेट से जीत दिलाकर वापस लौटे. साई सुदर्शन ने 110 गेंदों में 104 रनों की बेहतरीन पारी खेली. पाकिस्तान के लिए इस मुकाबले में मुबासिर खान और मेहरान मुमताज ने 1-1 विकेट हासिल किया.


राजवर्धन हंगरगेकर की गेंदबाजी के आगे ढेर हुए पाकिस्तानी बल्लेबाज


इस मुकाबले में पाकिस्तानी पारी की बात की जाए तो वह भारतीय गेंदबाजी अटैक के सामने पूरी तरह से संघर्ष करते हुए दिखाई दिए. पाकिस्तानी टीम ने इस मुकाबले में 78 के स्कोर तक अपनी आधी टीम गंवा दी थी. इसके बाद कासिम अकरम के 48, मुबासिर खान के 28 और मेहरान मुमताज के 25 रनों की बदौलत टीम 205 के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब हो सकी. भारत की तरफ से गेंदबाजी में राजवर्धन हंगरगेकर ने 5 जबकि मानव सुथार ने 3 तो वहीं रियान पराग और निशांत सिंधू ने 1-1 विकेट हासिल किया.


 


यह भी पढ़ें...


ICC Test Rankings: टेस्ट रैंकिंग में अश्विन-जडेजा का दबदबा, रोहित शर्मा ने भी लगाई छलांग