IND A vs PAK A: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर किया पहले बैटिंग का फैसला, देखें टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
ACC Mens Emerging Cup 2023: पाकिस्तान ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. टीम इंडिया ने 7 नंबर तक बल्लेबाजों को रखा है.
![IND A vs PAK A: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर किया पहले बैटिंग का फैसला, देखें टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन IND A vs PAK A Pakistan win toss batting first team india playing 11 ACC Mens Emerging Teams Asia Cup 2023 IND A vs PAK A: पाकिस्तान ने टॉस जीतकर किया पहले बैटिंग का फैसला, देखें टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/19/a61268df0a9e2aee84fc059b6281cba41689755199335344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
ACC Mens Emerging Cup 2023 India A vs Pakistan A: भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 का 12वां मैच खेला जाएगा. इसके लिए पाकिस्तान ए ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. इस मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती हैं. इन दोनों ही टीमों ने पिछले दोनों मैचों में जीत दर्ज की है. अगर भारत की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो टीम ने 7 नंबर तक बल्लेबाजों को रखा है. टीम का बॉलिंग अटैक भी मजबूत नजर आ रहा है.
टीम इंडिया ने साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. इन दोनों ने पिछले मैच में ओपनिंग की थी और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. सुदर्शन ने नाबाद 58 रन बनाए थे. जबकि अभिषेक ने 87 रनों की पारी खेली थी. भारत ने पिछले मैच में नेपाल को 9 विकेट से हराया था. ध्रुव जुरेल और निकिन जोस भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं. इन दोनों का अच्छा रिकॉर्ड रहा है.
यश धुल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन में रखा है. हर्षित टीम इंडिया के बेहतरीन गेंदबजों की लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने नेपाल के खिलाफ 5 ओवरों में महज 16 रन देकर 2 विकेट लिए थे. उन्होंने एक मेडन ओवर निकाला था. राज्यवर्धन भी इस मुकाबले में खेलेंगे. उन्होंने नेपाल के खिलाफ 3 विकेट झटके थे. उन्होंने 6 ओवरों में 25 रन देकर एक मेडन ओवर निकाला था.
प्लेइंग इलेवन -
भारत ए: साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोस, यश धुल (कप्तान), रियान पराग, निशांत सिंधु, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, हर्षित राणा, नीतीश रेड्डी, राजवर्धन हंगरगेकर
पाकिस्तान ए: सैम अयूब, हसीबुल्लाह खान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर और कप्तान), कामरान गुलामन, साहिबजादा फरहान, ओमैर यूसुफ, कासिम अकरम, मुबाशिर खान, मेहरान मुमताज, मोहम्मद वसीम, शाहनवाज दहानी
Here's the Playing XI of India 'A' for today 👌🏻👌🏻
— BCCI (@BCCI) July 19, 2023
LIVE action coming up soon!
Follow the match - https://t.co/6vxep2BpYw#ACCMensEmergingTeamsAsiaCup | #ACC pic.twitter.com/rrmV4m2N7u
यह भी पढ़ें : IND vs WI: रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन को लेकर दी प्रतिक्रिया, बताया क्या होगा बदलाव
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)