ACC Mens Emerging Cup 2023 India A vs Pakistan A: भारत ए और पाकिस्तान ए के बीच इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 का 12वां मैच खेला जाएगा. इसके लिए पाकिस्तान ए ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. इस मुकाबले में भारत और पाकिस्तान के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती हैं. इन दोनों ही टीमों ने पिछले दोनों मैचों में जीत दर्ज की है. अगर भारत की प्लेइंग इलेवन की बात करें तो टीम ने 7 नंबर तक बल्लेबाजों को रखा है. टीम का बॉलिंग अटैक भी मजबूत नजर आ रहा है.
टीम इंडिया ने साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा को प्लेइंग इलेवन में जगह दी है. इन दोनों ने पिछले मैच में ओपनिंग की थी और टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी. सुदर्शन ने नाबाद 58 रन बनाए थे. जबकि अभिषेक ने 87 रनों की पारी खेली थी. भारत ने पिछले मैच में नेपाल को 9 विकेट से हराया था. ध्रुव जुरेल और निकिन जोस भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा हैं. इन दोनों का अच्छा रिकॉर्ड रहा है.
यश धुल की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने हर्षित राणा को प्लेइंग इलेवन में रखा है. हर्षित टीम इंडिया के बेहतरीन गेंदबजों की लिस्ट में शामिल हैं. उन्होंने नेपाल के खिलाफ 5 ओवरों में महज 16 रन देकर 2 विकेट लिए थे. उन्होंने एक मेडन ओवर निकाला था. राज्यवर्धन भी इस मुकाबले में खेलेंगे. उन्होंने नेपाल के खिलाफ 3 विकेट झटके थे. उन्होंने 6 ओवरों में 25 रन देकर एक मेडन ओवर निकाला था.
प्लेइंग इलेवन -
भारत ए: साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा, निकिन जोस, यश धुल (कप्तान), रियान पराग, निशांत सिंधु, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, हर्षित राणा, नीतीश रेड्डी, राजवर्धन हंगरगेकर
पाकिस्तान ए: सैम अयूब, हसीबुल्लाह खान, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर और कप्तान), कामरान गुलामन, साहिबजादा फरहान, ओमैर यूसुफ, कासिम अकरम, मुबाशिर खान, मेहरान मुमताज, मोहम्मद वसीम, शाहनवाज दहानी
यह भी पढ़ें : IND vs WI: रोहित शर्मा ने दूसरे टेस्ट की प्लेइंग इलेवन को लेकर दी प्रतिक्रिया, बताया क्या होगा बदलाव