IND A vs PAK A: साई सुदर्शन को पाकिस्तान के खिलाफ क्या 'नो बॉल' पर दिया गया आउट? वीडियो में देखें पूरा विवाद
Sai Sudharsan IND A vs PAK A: टीम इंडिया के ओपनर साई सुदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ 29 रन बनाकर आउट हुए. फैंस ने सुदर्शन के आउट को लेकर कई तरह के रिएक्शन दिए हैं.
![IND A vs PAK A: साई सुदर्शन को पाकिस्तान के खिलाफ क्या 'नो बॉल' पर दिया गया आउट? वीडियो में देखें पूरा विवाद ind a vs pak a sai sudharsan out on no ball fans reaction Emerging Teams Asia Cup 2023 Final IND A vs PAK A: साई सुदर्शन को पाकिस्तान के खिलाफ क्या 'नो बॉल' पर दिया गया आउट? वीडियो में देखें पूरा विवाद](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/23/c0b7dd6e2100da2461bde702952195d61690122733030344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Sai Sudharsan INDA vs PAKA Final Emerging Teams Asia Cup 2023: भारत ए के खिलाड़ी साई सुदर्शन पाकिस्तान ए के खिलाफ इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 के फाइनल में 29 रन बनाकर आउट हुए. सुदर्शन का आउट होना विवाद में आ गया है. टीम इंडिया के फैंस ने इस पर आपत्ति जाहिर की है. फैंस ने सोशल मीडिया के जरिए खराब अंपायरिंग का आरोप लगाया. उनका मानना है कि सुदर्शन को नो बॉल पर आउट करार दिया गया. पाकिस्तानी गेंदबाज अरशद इकबाल के ओवर में सुदर्शन को आउट दिया गया.
दरअसल पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए भारत 353 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में टीम इंडिया के लिए साई सुदर्शन और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने आए. सुदर्शन 28 गेंदों में 29 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 4 चौके लगाए. पाकिस्तान की ओर से 9वां ओवर अरशद फेंक रहे थे. उनके ओवर की चौथी गेंद विवादित रही. अरशद की यह गेंद, नो बॉल के करीब थी. थर्ड अंपायर ने सुदर्शन को आउट करार दिया. यह बेहद करीबी मामला रहा. सुदर्शन के आउट होने के बाद फैंस ने सोशल मीडिया पर आपत्ति जाहिर की.
बता दें पाकिस्तान ए ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट के नुकसान के साथ 352 रन बनाए. इस दौरान ताहिर ने शतक लगाया. उन्होंने 71 गेंदों में 108 रन बनाए. इसके जवाब में इंडिया ए ने खबर लिखने तक 5 विकेट के नुकसान के साथ 159 रन बना लिए थे. भारत के लिए अभिषेक शर्मा ने 61 रनों की अहम पारी खेली. उन्होंने 51 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और एक छक्का लगाया. कप्तान यश धुल ने 41 गेंदों में 39 रन बनाए. यश की इस पारी में 4 चौके शामिल रहे.
This clearly not out it's no ball . Pakistani are fixer not a new thing . 3rd umpire should be banned . #INDAvPAKA #EmergingAsiaCup2023 pic.twitter.com/76gsrZ8lTf
— Chiikku (@chikku45chiku) July 23, 2023
यह भी पढ़ें : Watch: पाकिस्तान के खिलाफ रियान पराग ने लपका बेहतरीन कैच, वीडियो देख आप भी करेंगे तारीफ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)