एक तरफ सीनियर भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में धमाकेदार जीत के साथ आगाज़ कर दिया है. वहीं दूसरी तरफ भारत ए और दक्षिण अफ्रीका ए की टीमों के बीच खेला जा रहा दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट भी रोमांचक हो चला है.

दक्षिण अफ्रीका ए के लिए कप्तान एडेन मार्कराम (161) और वियाम मुल्डर (नाबाद 131) की शानदार शतकीय पारियों के दम पर दक्षिण अफ्रीका-ए ने यहां इंडिया-ए के साथ खेले जा रहे दूसरे चार दिवसीय अनाधिकारिक टेस्ट मैच के तीसरे दिन गुरुवार को अपनी पहली पारी में 400 रन का स्कोर बना लिया.

पहली पारी में 417 रन बनाने वाली इंडिया-ए की टीम ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक बिना किसी नुकसान के 14 रन बना लिए हैं और उसे अब तक 31 रनों की बढ़त मिल चुकी है.

स्टंप्स के समय प्रियांक पांचाल 28 गेंदों पर एक चौके की मदद से नौ और अभिमन्यु ईश्चरण आठ गेंदों पर एक चौके के सहारे पांच रन बनाकर नाबाद लौटे.

इससे पहले, दक्षिण अफ्रीका-ए ने अपने कल के स्कोर पांच विकेट पर 159 से आगे खेलना शुरू किया. मार्कराम ने 83 और मुल्डर ने अपनी पारी को नौ रन से आगे बढ़ाया. दोनों बल्लेबाजों ने छठे विकेट के लिए 155 रन की साझेदारी कर टीम को 400 रनों तक पहुंचने में अहम भूमिका निभाई.

मार्कराम ने 253 गेंदों पर 20 चौके और दो छक्के जबकि मुल्डर ने 230 गेंदों पर 17 चौके और एक छक्का लगाया.

इंडिया-ए की ओर से कुलदीप यादव ने चार, शाहबाज नदीम ने तीन, मोहम्मद सिराज ने दो और शिवम दुबे ने एक विकेट लिया.