IND A vs SA A Unofficial Test: एक ओर जहां भारतीय टीम ने सेंचुरियन टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका से बुरी तरह शिकस्त खाई है, वहीं दूसरी ओर भारत की जूनियर टीम यानी इंडिया-ए दक्षिण अफ्रीका में दमदार प्रदर्शन कर रही है. इंडिया-ए ने दक्षिण अफ्रीकी दौरे के पहले अनऑफिशियल टेस्ट में तो लाजवाब खेल दिखाया ही था, अब दूसरे मुकाबले में भी उसका पलड़ा भारी रहा. हालांकि यह दोनों टेस्ट ड्रॉ पर ही समाप्त हुए.
इंडिया-ए और दक्षिण अफ्रीका-ए के बीच यह दूसरा अनऑफिशियल टेस्ट 26 दिसंबर से शुरू हुआ. चार दिवसीय इस टेस्ट मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने पहले तो दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों को 263 रन पर ढेर कर दिया और बाद में 6 विकेट पर 327 रन बनाते हुए अच्छी लीड भी ले ली. हालांकि बारिश के कारण इस मुकाबले का ज्यादातर समय बर्बाद ही रहा और भारतीय खिलाड़ियों को ड्रॉ से ही संतोष करना पड़ा.
इस मुकाबले में पहली पारी में जहां भारतीय तेज गेंदबाज आवेश खान ने कहर मचाया, तो वहीं दूसरी पारी में भारत के तीन बल्लेबाजों ने अर्धशतक जमाए. तिलक वर्मा, ध्रुव जुरेल और अक्षर पटेल ने यहां दमदार पारियां खेली.
आवेश के 5 विकेट
इस मुकाबले में इंडिया-ए के कप्तान अभिमन्यू ईश्वरन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी. यहां आवेश खान ने 54 रन देकर 5 विकेट झटकते हुए दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया. अक्षर पटेल ने भी यहां दो विकेट निकाले. नवदीप सैनी और वाशिंगटन सुंदर को भी एक-एक विकेट मिला.
ध्रुव, तिलक और अक्षर के अर्धशतक
दक्षिण अफ्रीका की पारी को 263 रन पर ढेर करने के बाद टीम इंडिया की शुरुआत भी ज्यादा अच्छी नहीं रही. टॉप ऑर्डर के चारों बल्लेबाज बड़ी पारियां नहीं खेल पाए. ईश्वरन (18), साई सुदर्शन (30), रजत पाटीदार (33) और सरफराज खान (34) जल्दी-जल्दी पवेलियन लौट गए. 140 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद तिलक वर्मा और ध्रुव जुरैल ने 103 रन की साझेदारी करते हुए भारतीय टीम को उबारा. यहां तिलक वर्मा 169 गेंद पर 50 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद 292 रन के कुल योग पर ध्रुव जुरैल (69) का विकेट गिरा. अक्षर पटेल (50) और वाशिंगटन सुंदर (9) नाबाद रहे.
यह भी पढ़ें...