IND vs NZ 3rd T20: रोहित शर्मा के नाम हुआ यह 'विराट' रिकॉर्ड, कोहली को छोड़ा पीछे
IND vs NZ: रोहित शर्मा ने आखिरी टी20 मैच में 56 रनों की शानदार पारी खेलकर अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. रोहित ने विराट कोहली का भी एक रिकॉर्ड तोड़ दिया है.
Rohit Sharma Records: भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 56 रनों की शानदार पारी खेली. इस अर्धशतक के साथ रोहित ने विराट कोहली (Virat Kohli) के एक रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. इसके अलावा उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 150 छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है. इस मैच में भारतीय कप्तान ने उम्मीद के अनुरूप प्रदर्शन किया और रिकॉर्ड की झड़ी लगा दी है. जान लीजिए रोहित ने इस मैच में कौन से रिकॉर्ड अपने नाम किए.
T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज बने
रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे मैच में 50 रन पूरे करते ही T20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा 50+ स्कोर का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. रोहित अब तक 30 मैचों में 50 से ज्यादा रन बना चुके हैं. उनसे पहले यह विराट कोहली के नाम था. विराट कोहली ने T20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 29 बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम हैं. बाबर आजम ने 25 मैचों में 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है. चौथे नंबर पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर हैं, जिन्होंने 22 बार 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है.
टी20 में 150 छक्के लगाने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी
रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 56 रनों की पारी में 3 छक्के लगाए. इसके साथ ही वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में 150 छक्के लगाने वाले दुनिया के दूसरे और भारत के पहले बल्लेबाज बन चुके हैं. T20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा 161 छक्के न्यूजीलैंड के मार्टिन गप्टिल के नाम हैं.
रनों के मामले में विराट से महज 30 रन पीछे
इसके अलावा रोहित शर्मा T20 अंतरराष्ट्रीय में रनों के मामले में भी विराट कोहली से महज 30 रन पीछे हैं. रोहित शर्मा के T20 अंतरराष्ट्रीय में 3197 रन हैं, जबकि विराट कोहली के नाम 3227 रन हैं. इस मामले में भी न्यूजीलैंड के बल्लेबाज मार्टिन गप्टिल सबसे आगे हैं. गप्टिल के नाम 111 टी-20 मैचों में 3248 रन हैं.
यह भी पढ़ेंः IND vs NZ 3rd T20: भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को 185 रनों का दिया टारगेट, 'हिटमैन' ने खेली कप्तानी पारी
IND vs NZ: रॉस टेलर ने निकाला अश्विन की फिरकी का तोड़! कहा- भारत को उसके घर में हराना बेहद मुश्किल