IND vs PAK: 160 पर पाकिस्तान का नहीं था कोई विकेट, फिर भारतीय गेंदबाजों ने की दमदार वापसी; 281 रनों पर रोका
India vs Pakistan: भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 50 ओवर में 281/7 रनों पर रोक दिया. एक वक्त पर पाकिस्तान ने 160 रनों के स्कोर पर कोई भी विकेट नहीं खोया था.
India vs Pakistan U19 Asia Cup 2024: भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए पाकिस्तान को 50 ओवर में 281/7 रनों पर रोक दिया. एक वक्त पर पाकिस्तान ने 160 रनों के स्कोर पर कोई भी विकेट नहीं खोया था. भारत के लिए समर्थ नागराज ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. पाकिस्तान के लिए शाहजेब खान ने 5 चौके और 10 छक्कों की मदद से 150 रनों की सबसे बड़ी पारी खेली. भारत और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला अंडर-19 एशिया कप में खेला जा रहा है.
दुबई अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया. शुरुआत में पाकिस्तान की बैटिंग काफी सफल नजर आई, लेकिन धीरे-धीरे भारतीय गेंदबाजों ने शिकंजा कसा और टीम को विशाल स्कोर बनाने से रोका. एक वक्त पर पाकिस्तान ने 160 रन पर कोई विकेट नहीं खोया था. यहां से ऐसा लग रहा था कि पाक टीम 300 रनों का आंकड़ा आसानी से पार कर लेगी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका.
ऐसा रहा पूरी पारी का हाल
पहले बैटिंग करने उतरी पाकिस्तान की तरफ से ओपनिंग पर उतरे उस्मान खान और शाहजेब खान ने पहले विकेट के लिए 160 रनों की साझेदारी की. इस साझेदारी का अंत 31वें ओवर में हुआ जब उस्मान खान 6 चौकों की मदद से 60 (94 गेंद) रन बनाकर पवेलियन लौटे. इसके बाद टीम को दूसरा झटका 33वें ओवर में लगा जब हारून अरशद सिर्फ 03 रन बनाकर पवेलियन लौट गए.
इसके बाद टीम ने तीसरा और चौथा विकेट 241 रनों को स्कोर पर खो दिया. पहले मोहम्मद रियाजुल्लाह और फिर फरहान यूसुफ पवेलियन लौटे. रियाजुल्लाह ने 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 27 रन बनाए, जबकि फरहान गोल्डन डक का शिकार हुए. फिर ने पांचवां विकेट 253 रन पर फहाम उल हक का खोया, जिन्होंने सिर्फ 04 रन बनाए. इसके बाद अंत में टीम ने 274 रनों पर छठा और सातवां विकेट गंवाया. पहले कप्तान साद बेग 04 रन बनाकर आउट हुए और फिर शाहजेब अहमद की 159 रनों की शानदार पारी का अंत हुआ.
ये भी पढ़ें...
भारत की 'NO' के बाद PCB को सता रहा ये डर, पाकिस्तान से बाहर कराना चाहता है चैंपियंस ट्रॉफी!