India vs Australia 2020 First ODI: बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरे भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी, जानिए वजह
डीन जोन्स के सम्मान में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान उन्हें दो बार श्रद्धांजलि देने का फैसला किया है. पहला सम्मान आज उन्हें एससीजी पर पहले वनडे मैच के दौरान दिया गया.
![India vs Australia 2020 First ODI: बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरे भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी, जानिए वजह IND v AUS 2020 Indian and Australian players wear black armbands during 1st ODI in honor of Dean Jones India vs Australia 2020 First ODI: बांह पर काली पट्टी बांधकर उतरे भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी, जानिए वजह](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/11/27095629/indian-cricket-team.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में तीन वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है. मैच शुरू होने से पहले दोनों देशों के खिलाड़ी ने डीन जोन्स के सम्मान में एक मिनट का मौन रखा और बांह पर काली पट्टी बांधकर खेल रहे हैं. जोन्स का सितंबर में इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान निधन हो गया था. ऑस्ट्रेलिया की ओर से 52 टेस्ट और 164 वनडे खेलने वाले पूर्व बल्लेबाज जोन्स आईपीएल के आधिकारिक प्रसारणकर्ता के कमेंटरी पैनल के हिस्से के तौर पर मुंबई में थे जब दिल का दौरा पड़ने के कारण 24 सितंबर को उनका निधन हो गया.
दो बार जोन्स को दी जाएगी श्रद्धांजलि
उनके सम्मान में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने भारत के खिलाफ सीरीज के दौरान उन्हें दो बार श्रद्धांजलि देने का फैसला किया है. पहला सम्मान आज उन्हें एससीजी पर पहले वनडे मैच के दौरान दिया गया. ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय और इतने ही टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के अलावा चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलेगा. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर दूसरे टेस्ट के पहले दिन भी जोन्स को श्रद्धांजलि देगा. जोन्स जब खेलते थे तो अपने इस घरेलू मैदान पर उनको दर्शकों का काफी समर्थन मिलता था.
बॉक्सिंड डे टेस्ट पर भी दिया जाएगा सम्मान
रिपोर्ट के अनुसार, ‘‘सबसे बड़ा सम्मान एमसीजी पर बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान दिया जाएगा. यह श्रद्धांजलि पहले दिन चाय के विश्राम के समय तीन बजकर 24 मिनट पर दी जाएगी जहां जोन्स की पत्नी जेन और परिवार के सदस्य मौजूद होंगे. ’’ इसमें कहा गया, ‘‘इस दौरान स्थानीय लेखक क्रिस ड्रिस्कोल की कविता पढ़ी जाएगी तो उन्होंने जोन्स के निधन पर लिखी है. पूरे टेस्ट के दौरान दर्शकों के बैठने की जगह पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए बैनर लगाया जाएगा. अन्य योजनाओं पर भी चर्चा चल रही है.’’
जोन्स का सर्वोच्च प्रथम श्रेणी स्कोर और टेस्ट कैप संख्या 324 है और इसलिए फैसला किया गया कि उन्हें तीन बजकर 24 मिनट पर श्रद्धांजलि दी जाएगी. जोन्स ने टेस्ट क्रिकेट में 11 शतक की मदद से 3631 रन बनाए जबकि एकदिवसीय क्रिकेट में उनके नाम पर 6063 रन दर्ज हैं.
AUSvIND: जानिए-भारत के ऐसे 5 बल्लेबाज जिनका ऑस्ट्रेलिया में दबदबा रहा है
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)