नई दिल्ली/नागपुर: रोमांचक दूसरे टी20 मुकाबले में के आखिरी ओवर के रोमांच में टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 5 रनों से पटखनी देते हुए मुकाबला अपने नाम कर सीरीज़ में 1-1 की बराबरी की. आखिरी ओवर में कप्तान कोहली ने जसप्रीत बुमराह के हाथ में गेंद सौंपी और बुमराह ने कप्तान के भरोसे पर खरा उतरते हुए सवा सौ करोड़ देशवासियों की उम्मीदों को टूटने नहीं दिया. लेकिन इसके साथ ही भारतीय टीम और फैंस को फील्ड अंपायर शमसुद्दीन का भी शुक्रिया अदा करना चाहिए जिन्होंने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर जो रूट को आउट करार दे दिया.
आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर हम ऐसा क्यों कह रहे हैं. दरअसल आखिरी ओवर में टीम इंडिया को मैच जीतने के लिए 8 रन बचाने थे और कप्तान विराट कोहली ने बुमराह को गेंद सौंपी. बुमराह ने ओवर की पहली गेंद जो रूट फेंकी जो की रूट के बल्ले का बारीक किनारा लेते हुए उनके पैड पर जा लगी जिसके बाद पूरी टीम इंडिया ने ज़ोरदार अपील की जिसे अंपायर समसुद्दीन ने आउट करार दे दिया. अंपायर के इस फैसले से रूट बेहद नाखुश हुए और मैच टीम इंडिया की तरफ झुक गया.
जो रूट के विकेट के बाद इंग्लैंड की टीम जीत से हार की तरफ बढ़ चली और ओवर की दूसरी गेंद पर सिर्फ 1 रन और बटलर स्ट्राइक पर आए और अब 4 गेंद पर 7 रनों की जरूरत थी. जिसके बाद बुमराह ने धीमी गति की ऑफ कटर गेंद खाली डाली जिसे बटलर ने खाली कर दिया. इसके बाद अगली ही गेंद पर बुमराह ने बटलर को बोल्ड कर टीम इंडिया को मैच की पकड़ में ला दिया.
इसके बाद इंग्लैंड को जीत के लिए आखिरी दो गेंदों पर 6 रनों की ज़रूरत थी और बुमराह ने एक बार फिर ऑफ-कटर फेंकी और वो बल्लेबाज़ जॉर्डन ने मिस कर दी. जिसके बाद आखिरी गेंद खाली छूटी और टीम इंडिया को 5 रनों से जीत मिली.
लेकिन पूरा मैच पलटा पारी के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर जब बेहतरीन बल्लेबाज़ी कर अपनी टीम को जीत की तरफ बढ़ा रहे जो रूट को अंपायर शमसुद्दीन ने आउट करार दे दिया. इससे पहले भारतीय पारी के दौरान भी शमसुद्दीन ने विराट कोहली को पगबधा आउट देने से इंकार कर दिया था जो की रीप्ले में साफ दिख रहा था कि गेंद कोहली के मिडिल स्टंप पर जाकर लगने वाली थी.
इसके बाद सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने अंपायर शमसुद्दीन को ट्रॉल भी किया.
लेकिन मैदान पर अंपायरिंग करना किसी के लिए भी आसान नहीं होता और फील्ड के प्रेशर में मैच में ऐसी छोटी-बड़ी गलतियां हर किसी से होती हैं.