(Source: Poll of Polls)
INDvENG: मैदान पर रैना के छक्के से घायल हुआ 6 साल का बच्चा
नई दिल्ली/बेंगलुरू:भारत ने युजवेंद्र चहल (25/6) की रिकॉर्ड गेंदबाजी की बदौलत एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में बुधवार को हुए तीसरे निर्णायक टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड को 75 रनों से हरा तीन मैचों की श्रृंखला 2-1 से अपने नाम कर ली। भारत से मिले 203 रनों के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड टीम 16.1 ओवरों में 127 रन बनाकर ढेर हो गई।
चहल को मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ सीरीज दोनों अवार्ड मिले। चहल ने अपने चार ओवरों के कोटे में 25 रन देकर छह विकेट चटकाए। अंतर्राष्ट्रीय टी-20 में युजवेंद्र किसी एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज बन गए।
लेकिन इस शानदार टी20 मुकाबले में गेंदबाज़ों के अलावा भारतीय बल्लेबाज़ों ने भी अच्छे हाथ दिखाए और टीम इंडिया के स्कोर को 200 रनों के पार पहुंचा दिया. भारत के लिए सुरेश रैना ने सबसे ज्यादा 63, कप्तान धोनी ने 56 और युवी ने तूफानी 27 रन बनाए.
सुरेश रैना ने अपनी विस्फोटक पारी में कुल 5 छक्के लगाए लेकिन उनकी द्वारा लगाए 5 में से एक छक्का टीम इंडिया की एक फैन के लिए बेहद दर्द भरा रहा. सुरेश रैना का एक छक्का उनके एक छोटे से फैन के लिए खतरनाक साबित हुआ। उनके छक्का लगाते ही बॉल सीधे 6 साल के बच्चे के बाएं पैर पर जा लगी, जिससे वह जख्मी हो गया।
डॉ. महादेव चांडी ने पीटीआई को बताया, 'सुरेश रैना के एक शॉट पर सतीश को बायीं जांघ में चोट लग गई थी और वह जख्मी हो गया था. स्टेडियम से तुंरत उसे कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन मेडिकल सेंटर में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज किया गया. उसे लगी चोट बड़ी मामूली थी और दवा लेने के 10 मिनट बाद ही ठीक हो गया. इसके बाद उसने स्टेडियम में जाकर पूरा मैच देखा.'