IND v ENG: डेब्यू मैच में अक्षर पटेल ने लिए 5 विकेट, जानिए इनसे पहले किस-किसने किया ये कमाल
भारत ने इंग्लैंड को 482 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में इंग्लैंड की दूसरी पारी 164 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.इंग्लैंड की दोनों पारियों को मिलाकर आर अश्विन ने आठ तो वहीं अक्षर पटेल ने सात विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी.
IND v ENG: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में भारत ने इंग्लैड को 317 रनों से हराकर बड़ी जीत दर्ज की है. ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और लेफ्ट आर्म स्पिनर अक्षर पटेल इस मैच के हीरो रहे. रविचंद्रन अश्विन ने शतक लगाने के अलावा आठ विकेट भी लिए. अक्षर पटेल का ये डेब्यू टेस्ट मैच था. अपने डेब्यू टेस्ट मैच में ही एक पारी में पांच विकेट लेकर अक्षर पटेल ने इतिहास रच दिया. चार मैचों की टेस्ट सीरीज अब 1-1 से बराबर हो गई है.
164 रन बनाकर ऑलआउट हो गई इंग्लैंड की टीम
भारत की ओर से अक्षर और अश्विन के अलावा चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने 25 रन देकर दो विकेट लिए. भारत ने इंग्लैंड को 482 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में इंग्लैंड की दूसरी पारी 164 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. जानिए अक्षर पटेल से पहले भारत के कौन-कौन से ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच में एक पारी में पांच विकेट लिए.
ये खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक पारी में पांच विकेट लिए
- एम निसार
- वमन कुमार
- आबिद अली
- डी दोशी
- एन हरवानी
- अमित मिश्रा
- आर अश्विन
- मोहम्मद शमी
- और अक्षर पटेल
अक्षर पटेल ने पहली पारी में सिर्फ दो विकेट ही चटकाए थे
बता दें कि इस टेस्ट मैच में अक्षर पटेल ने पहली पारी में सिर्फ दो विकेट ही चटकाए थे, लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने कमाल कर दिया. आर अश्विन ने आठ तो वहीं अक्षर पटेल ने सात विकेट लेकर इंग्लैंड की कमर तोड़ दी. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का तीसरा मुकाबला 24 फरवरी से अहमदाबाद के सरदार पटेल स्टेडियम में खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें-
IND Vs ENG: चेन्नई टेस्ट में टीम इंडिया की ऐतिहासिक जीत, इंग्लैंड को 317 रन से हराकर सीरीज बराबर की
IND Vs ENG: शुभमन गिल चोटिल हुए, बीसीसीआई ने स्कैन के लिए भेजा