Jaidev Unadkat Reaches Chattogram: बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट गुरुवार (15 दिसंबर) को चटगांव पहुंचे और टेस्ट टीम में शामिल हो गए. इस 31 वर्षीय तेज गेंदबाज को मोहम्मद शमी की जगह भारतीय दल में शामिल किया गया है. शमी कंधे की चोट की वजह से बांग्लादेश दौरे से बाहर हो गए थे. उन्हें यह चोट टी20 विश्व कप से लौटने के बाद प्रैक्टिस के दौरान लगी. उनादकट के चटगांव पहुंचने पर टीम इंडिया ने उनका जोरदार स्वागत किया. 


टीम ने किया जोरदार स्वागत


चटगांव पहुंचने पर बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट का जोरदार स्वागत किया गया. इस दौरान बीसीसीआई ने ट्वीट कर लिखा, हाय, जयदेव उनादकट टीम इंडिया में आपका दोबारा स्वागत है. हालांकि सौराष्ट्र का यह तेज गेंदबाज पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाया. हालांकि वह उम्मीद कर रहे होंगे कि दूसरे टेस्ट मैच में किस्मत उनका साथ देगी और उन्हें भी मौका मिलेगा. टेस्ट टीम में शामिल किए जाने के बाद उनादकट ने सभी का आभार जताया था. 



 
12 साल बाद वापसी


जयदेव उनादकट की 12 साल बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है. अगर उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ मौका मिला तो वह सिर्फ दूसरी बार भारत के लिए रेड बॉल क्रिकेट खेलेंगे. इससे पहले उन्होंने सिर्फ एक टेस्ट मैच दिसंबर 2010 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. उसके बाद उन्हें टेस्ट टीम में नहीं चुना गया. इस दौरान उन्होंने यदा-कदा व्हाइट बॉल क्रिकेट में मौका मिला. लेकिन मार्च 2018 के बाद से उन्हें किसी भी प्रारूप के लिए भारतीय टीम में शामिल नहीं किया गया. टीम इंडिया में वापसी करने के लिए उन्होंने घरेलू क्रिकेट पर फोकस किया. बीते दो रणजी सीजन में उन्होंने बेहतीन बॉलिंग की. हाल ही में उन्होंने सौराष्ट्र की कप्तानी करते हुए टीम को विजय हजारे ट्रॉफी का खिताब जिताया था. 


यह भी पढ़ें:


VIDEO: राहुल द्रविड़ ने विराट कोहली की तारीफ में पढ़े कसीदे, कहा- मैं जानता हूं वह रन के लिए...


IND vs BAN: फील्डिंग में हुई चूक से भारत को मिली 5 रनों की पेनाल्टी, देखें बांग्लादेश से कहां हुई गलती