IND vs AFG: टीम इंडिया ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 से पहले कसी कमर, नेट्स में जमकर बहाया पसीना
IND vs AFG 1st T20I: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का पहला मुकाबला आज यानी 11 जनवरी को खेला जाएगा, जिसके लिए टीम इंडिया ने जमकर पसीना बहाया.
Indian Cricket Team Practice: भारतीय टीम आज (11 जनवरी) से अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का पहला मुकाबला मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम मे खेलेगी. मुकाबले से पहले टीम इंडिया ने नेट्स में जमकर पसीना बहाया, जिसका वीडियो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया. ये टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया की आखिरी टी20 सीरीज़ है.
वहीं बीसीसीआई की वीडियो की बात करें तो सबसे पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ समेत सभी भारतीय खिलाड़ी बस से उतरते हुए दिखाई दिए. इसके बाद खिलाड़ी स्ट्रेचिंग और वॉर्मअप करते हुए नज़र आए. फिर कप्तान रोहित शर्मा समेत खिलाड़ियों ने नेट्स में बैटिंग अभ्यास किया. अंत में बॉलर्स नेट्स में गेंद के साथ दिखाई दिए, जिसमें पेसर्स और स्पिनर्स नज़र आए. इस दौरान ज़्यादातर प्लेयर्स ठंडे मौसम के चलते गर्म कपड़ों में दिखाई दिए.
#TeamIndia all in readiness for the 1st T20I against Afghanistan in Mohali.#INDvAFG pic.twitter.com/ogNLHdt8ak
— BCCI (@BCCI) January 11, 2024
विराट कोहली नहीं खेलेंगे पहला टी20
अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टी20 में विराट कोहली भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. मुकाबले से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेड कोच राहुल द्रविड़ ने इस बात को साफ किया था कि कोहली निजी कारणों के चलते पहला टी20 नहीं खेल सकेंगे.
लंबे वक़्त बात वापसी करेंगे रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा लंबे वक़्त बाद टी20 इंटरनेशनल में वापसी करेंगे. इससे पहले भारतीय कप्तान ने आखिरी टी20 आई मुकाबला नवंबर, 2022 में खेला था, जो इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप का सेमीफाइनल था.
तीन मैचों की होगी टी20 सीरीज़
बता दें कि भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज़ खेली जाएगी, जिसका पहला मुकाबला आज यानी 11 जनवरी को पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा. फिर दूसरा मैच 14 जनवरी (रविवार) को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में और तीसरा 17 जनवरी (बुधवार) को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में होगा.
ये भी पढे़ं...