IND vs AFG 2nd T20 Highlights: यशस्वी जायसवाल का धमाका, शिवम दुबे का तूफान; भारत के हिस्से दूसरे मैच में भी जीत

India vs Afghanistan 2nd T20 Highlights: भारत ने दूसरे टी20 मैच में अफगानिस्तान को मात दी है. भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है.

प्रवीण Last Updated: 14 Jan 2024 10:05 PM
IND Vs AFG: भारत को मिली 6 विकेट से जीत

भारत ने दूसरे टी20 मैच में जीत हासिल कर ली है. भारत ने 172 रन का लक्ष्य 15.4 ओवर में 4 विकेट खोकर ही हासिल कर लिया. शिवम दुबे 32 गेंद में 63 रन की नाबाद पारी खेली.  जायसवाल ने 34 गेंद में 68 रन की शानदार पारी खेली. भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. इससे पहले अर्शदीप सिंह ने तीन, अक्षर और रवि बिश्नोई ने 2-2 विकेट लेकर अफगानिस्तान को 172 रन पर ही रोक दिया था.

IND Vs AFG Live Score: दुबे ने जड़ी फिफ्टी

शिवम दुबे ने 21 गेंद में फिफ्टी लगा दी है. भारत जीत के करीब है. भारत का स्कोर 12.2 ओवर में ही 2 विकेट के नुकसान पर 154 रन है. जायसवाल 68 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND Vs AFG Live Score: जायसवाल ने जड़ी फिफ्टी

जायसवाल ने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए 27 गेंद में फिफ्टी लगाई है. दुबे भी बेहतरीन बल्लेबाजी कर रहे हैं और 13 गेंद में 27 रन बना चुके हैं. भारत का स्कोर 100 के पार हो गया है. महज 9.3 ओवर का खेल हुआ है.

IND Vs AFG Live Score: कोहली आउट हुए

विराट कोहली आउट हो गए हैं. कोहली 29 रन बनाकर पवेलियन वापस लौटे. कोहली की पारी में 5 चौके शामिल रहे. भारत का स्कोर 5.3 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 62 रन है. जायसवाल 33 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND Vs AFG Live Score: भारत शुरुआती झटके से उभरा

जायसवाल और विराट कोहली कमाल की बल्लेबाजी कर रहे हैं. भारत का स्कोर 5 ओवर में ही 50 के पार हो गया है. जायसवाल 16 गेंद में 33 रन बना चुके हैं. कोहली ने 13 गेंद में 25 रन बनाए हैं. 5 ओवर के बाद भारत का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 58 रन है.

IND Vs AFG Live Score: रोहित शर्मा आउट हुए

कप्तान रोहित शर्मा दूसरे मैच में भी बिना खाता खोले आउट हो गए हैं. रोहित शर्मा पहली गेंद पर ही बोल्ड हो गए है. एक ओवर के बाद भारत का स्कोर 5 रन है. टी20 में रोहित शर्मा की वापसी सवालों के घेरे में आ गई है.

IND Vs AFG Live Score: टीम इंडिया के सामने 173 रनों का लक्ष्य

अफगानिस्तान ने 20 ओवर में 172 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह टीम इंडिया के सामने 173 रनों का लक्ष्य है. अफगानिस्तान के लिए गुलबदीन नइब ने सबसे ज्यादा 35 गेंदों पर 57 रनों की पारी खेली. इसके अलावा आखिरी ओवरों में नजीबुल्लाह, करीम जन्नत और मुजीब उर रहमान ने उपयोगी पारियां खेली. भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके. रवि बिश्नोई और अक्षर पटेल को 2-2 कामयामी मिली. शिवम दुबे ने 1 विकेट अपने नाम किया. इससे पहले भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था.

IND Vs AFG Live Score: अर्शदीप सिंह ने करीम जन्नत को किया आउट

अफगानिस्तान को सातवां झटका लगा है. अर्शदीप सिंह ने करीम जन्नत को आउट कर दिया है. करीम जन्नत ने 10 गेंदों पर 20 रनों की अच्छी पारी खेली. अब अफगानिस्तान का स्कोर 7 विकेट पर 165 रन है.

IND Vs AFG Live Score: शिवम दुबे का महंगा ओवर

शिवम दुबे ने 19वां ओवर डाला. इस ओवर में अफगान बल्लेबाजों ने 20 रन बटोरे. अब अफगानिस्तान का स्कोर 19 ओवर के बाद 6 विकेट पर 164 रन है.

IND Vs AFG Live Score: अफगानिस्तान को लगा छठा झटका

अफगानिस्तान का छठा बल्लेबाज पवैलियन लौट गया है. अर्शदीप सिंह ने नजीबुल्लाह को आउट किया. नजीबुल्लाह ने 21 गेंदों पर 23 रनों का योगदान दिया. अब अफगानिस्तान का स्कोर 18 ओवर के बाद 6 विकेट पर 145 रन है.

IND Vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का 5वां विकेट गिरा

अफगानिस्तान का 5वां विकेट गिर गया है. बिश्नोई को मैच का दूसरा विकेट हासिल हुआ. 14.3 ओवर में स्कोर 5 विकेट के नुकसान पर 104 रन है. 

IND Vs AFG: अफगानिस्तान का स्कोर 100 के पार

अफगानिस्तान का स्कोर 100 के पार हो गया है. 14 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 104 रन है. आखिरी 6 ओवर में अफगान बल्लेबाजों की कोशिश बड़ा स्कोर खड़ा करने की होगी.

IND Vs AFG Live Score: भारत को मिली बड़ी कामयाबी

अक्षर पटेल ने भारत को बड़ी कामयाबी दिला दी है. खतरनाक दिख रहे गुलबदिन आउट हो गए हैं. गुलबदिन ने 57 रन बनाए हैं. 11.3 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 4 विकेट के नुकसान पर 92 रन है.

IND Vs AFG: गुलबदिन ने जड़ी फिफ्टी

गुलबदिन ने फिफ्टी जड़ दी है. महज 28 गेंद में गुलबदिन ने फिफ्टी पूरी की. 10 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 81 रन है.

IND Vs AFG Live Score: अफगानिस्तान का तीसरा विकेट गिरा

शिवम दुबे ने आते ही कमाल कर दिया है. अफगानिस्तान का तीसरा विकेट गिर गया है. 7 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 60 रन है.

IND Vs AFG Live Score: भारत को दूसरा विकेट मिला

भारत को दूसरा विकेट मिल गया है. अक्षर पटेल ने कामयाबी दिलाई है. 6.3 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 60 रन है.

IND Vs AFG Live Score: भारत को मिला पहला विकेट

रवि बिश्नोई ने आते ही कमाल कर दिया है. 2.2 ओवर में अफगानिस्तान का पहला विकेट गिका है. स्कोर 20 रन है. गुरबाज 14 रन बनाकर पवेलियन वापस लौट गए हैं.

IND Vs AFG Live: अफगानिस्तान की अच्छी शुरुआत

इंदौर की पिच पर बल्लेबाजों को मदद मिल रही है. अफगानिस्तान की शुरुआत अच्छी है. दो ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 20 रन है. भारत को जल्द ही विकेट चटकाना होगा.

IND Vs AFG Live Score: अर्शदीप कर रहे हैं आगाज

मैच शुरू हो गया है. अफगान ओपनर क्रीज पर हैं. भारत की ओर से अर्शदीप सिंह गेंदबाजी का आगाज कर रहे हैं. कप्तान रोहित शर्मा को अर्शदीप सिंह से जल्दी विकेट दिलाने की उम्मीद होगी.

IND Vs AFG Live: अफगानिस्तान की प्लेइंग 11

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नायब, नूर अहमद, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक और मुजीब उर रहमान

IND Vs AFG: भारत की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार

IND Vs AFG Live: विराट कोहली की हुई वापसी

विराट कोहली की 14 महीने बाद टीम इंडिया में वापसी हुई है. विराट कोहली नंबर तीन पर खेलते हुए नज़र आएंगे. यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा ओपनिंग का जिम्मा संभालेंगे.

IND Vs AFG Live: भारत ने टॉस जीता

भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत लिया है. रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया है. रोहित शर्मा ने प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं. विराट कोहली और जायसवाल की वापसी हुई है. गिल और तिलक वर्मा को बाहर किया गया है.

IND Vs AFG Live: विराट कोहली कर सकते हैं ओपन

विराट कोहली दूसरे टी20 मैच में प्लेइंग 11 का हिस्सा होंगे. विराट कोहली के ओपनिंग करने की संभावना बन रही है. हालांकि अभी तक यह साफ नहीं है कि विराट कोहली को लेकर टीम मैनेजमेंट का क्या प्लान है.

नमस्कार!

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. इस लाइव ब्लॉग में हम आपको भारत और अफगानिस्तान के बीच खेले जाने वाले दूसरे टी20 का हाल मुहैया करवाएंगे. मैच से जुड़ी हुई हर एक अपडेट्स के लिए बने रहिए हमारे साथ.

बैकग्राउंड

भारत और अफगानिस्तान के बीच आज तीन मैचों की सीरीज का दूसरा टी20 मैच आज खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना रखी है. हालांकि पहले मैच में जीत के बावजूद इंडिया की प्लेइंग 11 में बदलाव होना तय है. विराट कोहली 14 महीने के बाद टी20 इंटरनेशनल खेलते हुए नज़र आएंगे. विराट कोहली के खेलने की वजह से शुभमन गिल को प्लेइंग 11 से बाहर जाना पड़ सकता है. हालांकि अगर यशस्वी जायसवाल फिट नहीं होते हैं तो फिर गिल ओपनिंग का जिम्मा ही संभालते हुए नज़र आ सकते हैं.


टीम इंडिया के बैटिंग और बॉलिंग दोनों ही डिपार्टमेंट में इस मैच में बदलाव देखने को मिलेंगे. रोहित शर्मा के लिए यह मैच बेहद अहम साबित होने वाला है. पिछले मैच में रोहित शर्मा बिना खाता खोले ही रनआउट हो गए. अगर रोहित शर्मा बाकी दोनों मैचों में परफॉर्म नहीं कर पाते हैं तो फिर इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में उनका दावा बेहद कमजोर हो सकता है. विराट कोहली के साथ भी स्थिति कुछ अलग नहीं हैं. विराट कोहली पहले मैच में पर्सनल रीजन की वजह टीम का हिस्सा नहीं थे. लेकिन आखिरी दो मैच में विराट कोहली के पास टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह पक्की करने का मौका है.


स्पिन डिपार्टमेंट में टीम इंडिया बदलाव कर सकती है. कुलदीप यादव को लंबे समय से टी20 में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है. ऐसे में बाकी बचे दो मैचों में कुलदीप यादव को चांस दिया जा सकता है. चूंकि वर्ल्ड कप अमेरिका में होना है और वहां भी टर्निंग ट्रेक मिलने के चांस हैं इसलिए कुलदीप यादव भारत के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. कुलदीप यादव को टीम मैनेजमेंट चांस जरूर देना चाहेगा. अक्षर पटेल को आराम दिया जा सकता है उनकी जगह अब टीम में पक्की मानी जा रही है.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.