India Playing 11 2nd T20 Vs Afghanistan: टीम इंडिया ने नए साल के अपने पहले टी20 में शानदार जीत दर्ज की. भारतीय क्रिकेट टीम ने इस साल अपने दोनों मैच जीते हैं. पहले टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को दूसरे टेस्ट में मात दी और अब अफगानिस्तान के खिलाफ जीत के साथ टी20 सीरीज का आगाज़ किया. हालांकि, पहले टी20 में जीत के बावजूद दूसरे टी20 में टीम इंडिया कुछ बदलाव के साथ उतरेगी. यहां जानिए अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी20 में भारत की प्लेइंग इलेवन कैसी होगी.
विराट कोहली की वापसी
दूसरे टी20 में पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली की वापसी तय है. वह तिलक वर्मा की जगह तीन नंबर पर खेलते दिखेंगे. इसके अलावा इंदौर में टीम इंडिया तीन स्पिनर्स की जगह दो स्पिनर्स के साथ उतर सकती है. ऐसे में तेज गेंदबाज आवेश खान को भी प्लेइंग इलेवन में जगह मिलने की संभावना है.
मोहाली में खेले गए पहले टी20 में भारतीय टीम तीन स्पिनर्स के साथ उतरी थी. रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल के साथ वाशिंगटन सुंदर को भी अंतिम ग्यारह में शामिल किया गया था. हालांकि, सुंदर ने अपने तीन ओवर में 27 रन खर्च कर डाले थे. वहीं उनकी बैटिंग की ज़रूरत नहीं पड़ी. अब इंदौर में खेले जाने वाले दूसरे टी20 में सुंदर की जगह आवेश खान को मौका मिलने की उम्मीद है.
शिवम दुबे और जितेश शर्मा ने कंफर्म की अपनी जगह
पहले टी20 में धमाकेदार प्रदर्शन करके शिवम दुबे ने इस सीरीज में अपनी जगह पक्की कर ली है. अगर वह इसी फॉर्म में रहे तो 2024 टी20 वर्ल्ड कप टीम का भी हिस्सा हो सकते हैं. वहीं संजू सैमसन की जगह टीम में चुने जाने वाले जितेश शर्मा ने भी उम्मीद के मुताबिक अच्छा प्रदर्शन किया. ऐसे में वह भी अब सभी मैचों में प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहेंगे. शिवम दुबे ने गेंदबाजी में एक विकेट चटकाया और बल्लेबाजी में नाबाद 60 रनों की पारी खेली. वहीं जितेश ने 20 गेंदों में 31 रनों की पारी खेली.
दूसरे टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर/आवेश खान, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह.
यह भी पढ़ें-