India vs Afghanistan 2nd T20I Live Streaming And Telecast: भारत और अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का दूसरा मुकाबला आज यानी 14 जनवरी, रविवार को इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. मेज़बान भारत ने पहले मुकाबले में अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया था. ऑलराउंडर शिवम दुबे टीम इंडिया के लिए जीत के हीरो रहे थे, जिन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल किया था. पहले बॉलिंग में शिवम ने 1 विकेट चटकाया था और फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए 60* रनों की पारी खेली थी.


वहीं दूसरे मुकाबले में विराट कोहली की वापसी होनी भी लगभग तय है, जो निजी कारणों के चलते पहला टी20 इंटरनेशनल नहीं खेल सके थे. ऐसे में दूसरा मुकाबला भी बेहद ही दिलचस्प होगा. तो आइए जानते हैं दूसरे मुकाबले को आप फ्री में कब, कहां और कैसे लाइव देख सकेंगे.


कब होगा मैच?


भारत और अफगानिस्तान के बीच दूसरा टी20 आज यानी 14 जनवरी, रविवार को खेला जाएगा. भारतीय समयनुसार मुकाबले की  शुरुआत शाम 7:00 बजे से होगी. 


कहां खेला जाएगा मुकाबला?


भारत और अफगानिस्तान के बीच जारी तीन मैचों की टी20 सीरीज़ का दूसरा मुकाबला इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. 


टीवी पर कहां देखें लाइव?


भारत-अफगानिस्तान के बीच होने वाले दूसरे टी20 को भारत में टीवी पर स्पोर्ट्स 18 के ज़रिए लाइव प्रसारित किया जाएगा.  


फ्री में कहां  देखें लाइव?


भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज़ के दूसरे मैच को 'जियो सिनेमा' पर फ्री में लाइव स्ट्रीम किया जाएगा. 


दूसरे टी20 के लिए भारत का स्क्वॉड


रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, तिलक वर्मा, कुलदीप यादव, आवेश खान.  


दूसरे टी20 के लिए अफगानिस्तान का स्क्वॉड 


रहमानुल्लाह गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), अजमतुल्लाह ओमरजई, रहमत शाह, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, गुलबदीन नाइब, फजलहक फारूकी, नवीन-उल-हक, मुजीब उर रहमान, हजरतुल्लाह जजई, फरीद अहमद मलिक, शराफुद्दीन अशरफ, इकराम अलीखिल, कैस अहमद, नूर अहमद, मोहम्मद सलीम सफी. 


 


ये भी पढ़ें...


Rohit Sharma: 150वें T20I के लिए मैदान पर उतरेंगे रोहित शर्मा, अफगानिस्तान के खिलाफ इंदौर में रच देंगे इतिहास