IND vs AFG: टीम इंडिया ने दूसरे सुपर ओवर में जीता तीसरा टी20, अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ कर बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
India Vs Afghanistan 3rd T20: तीसरे टी20 में भारत ने पहले खेलने के बाद 212 रन बनाए थे. इसके बाद अफगानिस्तान की टीम भी 212 रन ही बना सकी. फिर सुपर ओवर खेला गया. पहला सुपर ओवर भी टाई रहा था.
LIVE
Background
India Vs Afghanistan 3rd T20: भारतीय क्रिकेट टीम 2024 टी20 वर्ल्ड कप से पहले आज आखिरी बार टी20 मैच खेलेगी. अब से कुछ देर में भारतीय टीम बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला खेलेगी. शाम साढ़े 6 बजे इस मैच का टॉस होगा, वहीं सात बजे मैच की शुरुआत होगी.
इस मैच में सभी की नजरें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर रहेंगी. दरअसल, 14 महीने बाद टी20 टीम में वापसी करने वाले रोहित अभी तक इस सीरीज में खाता नहीं खोल सके हैं. पहले दोनों टी20 मैच में रोहित शून्य पर आउट हुए. ऐसे में हर कोई आज उनकी बल्लेबाजी पर नजरें गड़ाए रहेगा.
इतिहास रचने से सिर्फ एक जीत दूर है टीम इंडिया
भारतीय टीम ने पहले दो टी20 जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है. अब रोहित ब्रिगेड तीसरा टी20 जीतकर अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ करना चाहेगी. अगर टीम इंडिया तीसरा टी20 जीत लेती है तो उसके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड हो जाएगा.
भारतीय टीम अगर आज अफगानिस्तान को तीसरे टी20 में हरा देती है तो वो टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा क्लीन स्वीप करने वाली टीम बन जाएगी. अभी यह वर्ल्ड रिकॉर्ड संयुक्त रूप से भारत और पाकिस्तान के नाम है. हालांकि, अगर भारत आज जीत जाता है तो वो पाकिस्तान को छोड़ सबसे ज्यादा क्लीन स्वीप करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगा. भारतीय टीम ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में 8 बार क्लीन स्वीप किया है. पाकिस्तान की टीम भी 8 बार क्लीन स्वीप कर चुकी है.
तीसरे टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, आवेश खान और अर्शदीप सिंह.
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान (कप्तान), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी
IND vs AFG 3rd T20 Full Highlights: दूसरे सुपर ओवर में भारत ने जीता तीसरा टी20
भारत ने दूसरे सुपर ओवर में अफगानिस्तान को 10 रनों से हराकर तीसरा टी20 जीता. भारतीय टीम ने इस मैच में पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 212 रन बनाए थे. इसके जवाब में अफगानिस्तान ने भी निर्धारित ओवरों में 212 रन बना डाले और मैच टाई हो गया. इसके बाद सुपर ओवर खेला गया. सुपर ओवर में अफगानिस्तान ने पहले खेलने के बाद 16 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया भी 16 रन ही बना सकी. जब पहला सुपर ओवर टाई रहा तो मैच का नतीजा निकालने के लिए दूसरा सुपर ओवर खेला गया. इसमें भारत ने 11 रन बनाए और फिर अफगानिस्तान की टीम सिर्फ एक रन ही बना सकी. इस तरह भारतीय टीम ने 3-0 से सीरीज अपने नाम की. भारत ने टी20 इंटरनेशनल में 9वीं बार किसी टीम को क्लीन स्वीप किया है. इसके साथ ही भारत के नाम सबसे ज्यादा बार क्लीन स्वीप करने का रिकॉर्ड हो गया.
IND vs AFG 3rd T20 Live Score: दूसरे सुपर ओवर में भारत ने बनाए 11 रन
दूसरे सुपर ओवर में भारत ने सिर्फ 11 रनों पर अपने दोनों विकेट गंवा दिए. भारतीय टीम पूरी 6 गेंद भी नहीं खेल सकी. अब अफगानिस्तान को जीत के लिए 6 गेंदों में 12 रन बनाने हैं.
IND vs AFG 3rd T20 Live Score: सुपर ओवर भी हुआ टाई
भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरे टी20 में रोमांच खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. पहले भारत ने 212 रन बनाए तो फिर अफगानिस्तान ने भी 212 रन बना डाले और मैच टाई रहा. इसके बाद सुपर ओवर में अफगानिस्तान की टीम ने 16 रन बनाए. अब भारत ने भी 16 ही रन बनाए और सुपर ओवर भी टाई हो गया. अब फिर से सुपर ओवर खेला जाएगा.
IND vs AFG 3rd T20 Live Score: सुपर ओवर में अफगानिस्तान ने भारत को दिया 17 रनों का लक्ष्य
सुपर ओवर में पहले खेलने के बाद अफगानिस्तान ने 16 रन बनाए. अफगानिस्तान ने आखिरी गेंद में तीन रन लिए, जो निर्णायक हो सकते हैं. अब भारत को जीत के लिए 6 गेंदों में 17 रन बनाने होंगे.
IND vs AFG 3rd T20 Live Score: अफगानिस्तान के लिए गुरबाज और नायब आए ओपनिंग
सुपर ओवर के नियम के मुताबिक, बाद में खेलने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करती है. ऐसे में पहले अफगान टीम सुपर ओवर में खेलेगी. गुलबदीन नायब और रहमानुल्लाह गुरबाज ओपनिंग आए हैं.