IND vs AFG: टीम इंडिया ने दूसरे सुपर ओवर में जीता तीसरा टी20, अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ कर बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड
India Vs Afghanistan 3rd T20: तीसरे टी20 में भारत ने पहले खेलने के बाद 212 रन बनाए थे. इसके बाद अफगानिस्तान की टीम भी 212 रन ही बना सकी. फिर सुपर ओवर खेला गया. पहला सुपर ओवर भी टाई रहा था.
भारत ने दूसरे सुपर ओवर में अफगानिस्तान को 10 रनों से हराकर तीसरा टी20 जीता. भारतीय टीम ने इस मैच में पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 212 रन बनाए थे. इसके जवाब में अफगानिस्तान ने भी निर्धारित ओवरों में 212 रन बना डाले और मैच टाई हो गया. इसके बाद सुपर ओवर खेला गया. सुपर ओवर में अफगानिस्तान ने पहले खेलने के बाद 16 रन बनाए. इसके जवाब में टीम इंडिया भी 16 रन ही बना सकी. जब पहला सुपर ओवर टाई रहा तो मैच का नतीजा निकालने के लिए दूसरा सुपर ओवर खेला गया. इसमें भारत ने 11 रन बनाए और फिर अफगानिस्तान की टीम सिर्फ एक रन ही बना सकी. इस तरह भारतीय टीम ने 3-0 से सीरीज अपने नाम की. भारत ने टी20 इंटरनेशनल में 9वीं बार किसी टीम को क्लीन स्वीप किया है. इसके साथ ही भारत के नाम सबसे ज्यादा बार क्लीन स्वीप करने का रिकॉर्ड हो गया.
दूसरे सुपर ओवर में भारत ने सिर्फ 11 रनों पर अपने दोनों विकेट गंवा दिए. भारतीय टीम पूरी 6 गेंद भी नहीं खेल सकी. अब अफगानिस्तान को जीत के लिए 6 गेंदों में 12 रन बनाने हैं.
भारत और अफगानिस्तान के बीच तीसरे टी20 में रोमांच खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. पहले भारत ने 212 रन बनाए तो फिर अफगानिस्तान ने भी 212 रन बना डाले और मैच टाई रहा. इसके बाद सुपर ओवर में अफगानिस्तान की टीम ने 16 रन बनाए. अब भारत ने भी 16 ही रन बनाए और सुपर ओवर भी टाई हो गया. अब फिर से सुपर ओवर खेला जाएगा.
सुपर ओवर में पहले खेलने के बाद अफगानिस्तान ने 16 रन बनाए. अफगानिस्तान ने आखिरी गेंद में तीन रन लिए, जो निर्णायक हो सकते हैं. अब भारत को जीत के लिए 6 गेंदों में 17 रन बनाने होंगे.
सुपर ओवर के नियम के मुताबिक, बाद में खेलने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करती है. ऐसे में पहले अफगान टीम सुपर ओवर में खेलेगी. गुलबदीन नायब और रहमानुल्लाह गुरबाज ओपनिंग आए हैं.
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा तीसरा टी20 मैच टाई हो गया है. भारत ने पहले खेलने के बाद 4 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए थे. इसके जवाब में अफगानिस्तान ने भी निर्धारित ओवरों में 212 रन बना दिए. अब मैच का नतीजा सुपर ओवर से निकलेगा.
19 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 6 विकेट पर 194 रन हो गया है. गुलबदीन नायब 17 गेंदों में 39 रनों पर खेल रहे हैं. अफगानिस्तान को अब जीत के लिए 6 गेंदों में 19 रन बनाने हैं.
18 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 5 विकेट पर 177 रन हो गया है. गुलबदीन नायब 15 गेंदों में 32 रनों पर खेल रहे हैं. वह 3 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं. अफगानिस्तान को अब 12 गेंद में जीत के लिए 36 रन बनाने हैं.
17वें ओवर में 163 के स्कोर पर वाशिंगटन सुंदर ने मोहम्मद नबी को आउट कर फिर मैच भारत को झोली में डाल दिया है. नबी 16 गेंद में 34 रन बनाकर आउट हुए. सुंदर की यह तीसरी सफलता है.
अफगानिस्तान को अब 24 गेंद में जीत के लिए 51 रन बनाने हैं. 16 ओवर के बाद अफगान टीम का स्कोर तीन विकेट पर 162 रन हो गया है. नबी 14 गेंद में 35 और नायब 8 गेंद में 21 रनों पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 20 गेंद में 55 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
15 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 145 रन हो गया है. मोहम्मद नबी और गुलबदीन नैब ने तेजी से रन बनाकर मैच में अपनी टीम की वापसी करा दी है. नैब सात गेंद में 20 और नबी 9 गेंद में 19 पर खेल रहे हैं.
13वें ओवर में 107 रनों पर अफगानिस्तान ने तीसरा विकेट गंवा दिया. वाशिंगटन सुंदर ने अजमतुल्लाह उमरजई को शून्य पर आउट किया. 13 ओवर के बाद स्कोर तीन विकेट पर 108 रन हो गया है.
11वें ओवर में 93 के स्कोर पर अफगानिस्तान का पहला विकेट गिरा. रहमानुल्लाह गुरबाज 32 गेंद में 50 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 3 चौके और 4 छक्के जड़े. गुरबाज को कुलदीप यादव ने पवेलियन भेजा.
10 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 85 रन हो गया है. इब्राहिम जादरान 32 गेंद में 38 रनों पर हैं. वहीं रहमानुल्लाह गुरबाज 28 गेंद 44 रन पर हैं.
8 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 61 रन हो गया है. इब्राहिम जादरान 27 गेंद में 3 चौकों की मदद से 32 रनों पर हैं. वहीं रहमानुल्लाह गुरबाज 21 गेंद में एक चौके और दो छक्के के साथ 26 रन पर हैं.
पावरप्ले यानी शुरुआती 6 ओवरों में अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने शानदार कॉन्फिडेंस दिखाया. रहमानुल्लाह गुरबाज 21 और इब्राहिम जादरान 27 रनों पर खेल रहे हैं. टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 51 रन हो गया है. भारत ने 213 रनों का लक्ष्य दिया है.
5 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर बिना किसी विकेट के 45 रन हो गया है. अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान आसानी से रन बना रहे हैं. गुरबाज 12 गेंद में 19 और जादरान 18 गेंद में 23 रनों पर खेल रहे हैं.
अफगानिस्तान के ओपनर रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान आसानी से रन बना रहे हैं. 4 ओवर के बाद स्कोर बिना किसी विकेट के 37 रन हो गया है. गुरबाज 18 और इब्राहिम 16 पर खेल रहे हैं.
तीन ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर बिना किसी नुकसान के 26 रन हो गया है. मुकेश कुमार के इस ओवर में एक छक्के के साथ कुल 12 रन आए. गुरबाज 10 गेंद में 18 और जादरान आठ गेंद में पांच रन पर खेल रहे हैं.
2 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 14 रन है. आवेश खान के इस ओवर में रहमानुल्लाह गुरबाज ने छक्का लगाया. गुरबाज सात और जादरान चार रन पर हैं.
अफगानिस्तान के लिए रहमानुल्लाह गुरबाज और इब्राहिम जादरान ओपनिंग आए हैं. मुकेश कुमार ने पहला ओवर किया. इस ओवर में सिर्फ चार रन आए.
खराब शुरुआत के बाद टीम इंडिया ने दमदार वापसी की. रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने कमाल कर दिया. रोहित और रिंकू के बीच 95 गेंदों में 190 रनों की साझेदारी हुई. रोहित ने 69 गेंदों में 11 चौकों और 8 छक्कों के साथ 121 रनों की पारी खेली. वहीं रिंकू सिंह ने सिर्फ 39 गेंदों में 69 रन बनाए. रिंकू ने 2 चौके और 6 छक्के जड़े. इस तरह सिर्फ 22 रनों पर चार विकेट गिरने के बावजूद टीम इंडिया ने 20 ओवर में 4 विकेट पर ही 212 रन बना डाले. भारतीय टीम ने आखिरी पांच ओवर में 100 से ज्यादा रन बनाए.
19 ओवर के बाद भारत का स्कोर 4 विकेट पर 176 रन हो गया है. रोहित शर्मा ने सिर्फ 64 गेंदों में शतक जड़ दिया. टी20 इंटरनेशनल में यह उनका पाचंवां शतक है. वहीं रिंकू ने भी 36 गेंदों में फिफ्टी जड़ दी.
रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने पूरा खेल ही पलट दिया है. शुरुआती 10 ओवरों में ऐसा लग रहा था कि भारत मुश्किल से 140 के स्कोर तक ही पहुंच पाएगा, लेकिन अब 18 ओवर में ही भारत का स्कोर 4 विकेट पर 154 रन हो गया है. रिंकू सिंह 44 और रोहित शर्मा 88 रनों पर हैं. दोनों के बीच 132 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
16वें ओवर में कुल 22 रन आए. रोहित शर्मा ने इस ओवर में पहले एक चौका और एक छक्का लगाया और फिर रिंकू ने भी एक चौका जड़ा. 16 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 131 रन हो गया है. दोनों के बीच 108 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 109 रन हो गया है. रोहित शर्मा और रिंकू सिंह के बीच पांचवें विकेट के लिए 63 गेंदों में 87 रनों की साझेदारी हो चुकी है. रोहित 55 और रिंकू 36 रनों पर खेल रहे हैं.
भारतीय टीम ने शानदार वापसी की है. 14 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 104 रन हो गया है. एक समय सिर्फ 22 रनों पर 4 विकेट गिर गए थे, लेकिन इसके बाद रोहित और रिंकू ने कमाल की बल्लेबाजी की. रोहित 52 और रिंकू 34 पर खेल रहे हैं.
रोहित शर्मा और रिंकू सिंह ने टीम इंडिया की वापसी करा दी है. 13 ओवर के बाद भारत का स्कोर 4 विकेट पर 97 रन हो गया है. रोहित शर्मा ने अर्धशतक जड़ दिया है. वह 41 गेंद में 5 चौके और 3 छक्के के साथ 50 रन पर हैं. वहीं रिंकू 30 रनों पर हैं.
भारत के लिए 12वां ओवर बेहद शानदार रहा. शरफुद्दीन अशरफ के इस ओवर में रोहित शर्मा ने दो छक्के लगाए. रोहित और रिंकू के बीच अर्धशतकीय साझेदारी भी हो गई है. रिंकू 23 और रोहित 41 पर खेल रहे हैं. 12 ओवर के बाद भारत का स्कोर 4 विकेट पर 81 रन हो गया है.
11 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 65 रन हो गया है. रिंकू सिंह 21 और रोहित शर्मा 27 रनों पर हैं. दोनों के बीच 43 रनों की साझेदारी हो चुकी है. अफगान गेंदबाज सटीक लाइन लेंथ पर गेंदबाजी कर रहे हैं.
10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 61 रन हो गया है. रिंकू सिंह एक चौके और एक छक्के के साथ 16 गेंद में 19 रनों पर खेल रहे हैं. वहीं कप्तान रोहित शर्मा 30 गेंदों में 27 रनों पर हैं. दोनों के बीच 33 गेंदों में 39 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
आठवें ओवर में दो छक्के पड़े. एक छक्का रिंकू सिंह ने लगाया और एक छक्का रोहित शर्मा ने जड़ा. 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 48 रन है. रोहित शर्मा 24 और रिंकू सिंह 9 रन पर हैं.
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अफगानिस्तान के गेंदबाज कहर बरपा रहे हैं. 7 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर चार विकेट पर सिर्फ 34 रन है. रोहित शर्मा 24 गेंद में 17 और रिंकू सिंह दो रन पर हैं.
पांचवें ओवर में भारत को एक और बड़ा झटका लगा. संजू सैमसन खाता खोले बिना ही आउट हो गए. सैमसन को भी फरीद मलिक ने आउट किया. यह उनकी तीसरा विकेट रहा. भारत ने सिर्फ 22 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए.
चौथे ओवर में सिर्फ 21 रनों पर भारत ने तीन विकेट गंवा दिए हैं. अजमतुल्लाह उमरजई ने शिवम दुबे को आउट कर भारतीय टीम को तीसरा झटका दिया. शिवम दुबे 6 गेंद में सिर्फ एक रन बनाकर आउट हो गए.
तीसरे ओवर में फरीद मलिक ने टीम इंडिया को दो बड़े झटके दिए. पहले यशस्वी जायसवाल सिर्फ चार रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद अगली ही गेंद पर विराट कोहली शून्य पर पवेलियन लौट गए. तीन ओवर के बाद भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 19 रन है.
अफगानिस्तान के लिए अजमतुल्लाह उमरजई ने दूसरा ओवर किया. इस ओवर में सिर्फ दो रन आए. दो ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी नुकसान के 13 रन है.
यशस्वी जायसवाल ने पहली गेंद पर ही ऑफ साइट में शानदार शॉट खेला और तीन रन बटोरे. फिर दो चौके लेग बाय के रूप में आए. इस तरह पहले ओवर में कुल 11 रन आए. फरीद मलिक ने पहला ओवर किया.
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन- रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान (कप्तान), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, शराफुद्दीन अशरफ, कैस अहमद, मोहम्मद सलीम सफी, फरीद अहमद मलिक
भारत की प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शिवम दुबे, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव और अवेश खान.
तीसरे टी20 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. भारतीय टीम में तीन बड़े बदलाव हुए हैं. वहीं अफगानिस्तान की टीम भी कई बदलाव के साथ उतरी है.
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको भारत और अफगानिस्तान के तीसरे टी20 मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी.
बैकग्राउंड
India Vs Afghanistan 3rd T20: भारतीय क्रिकेट टीम 2024 टी20 वर्ल्ड कप से पहले आज आखिरी बार टी20 मैच खेलेगी. अब से कुछ देर में भारतीय टीम बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज का अंतिम मुकाबला खेलेगी. शाम साढ़े 6 बजे इस मैच का टॉस होगा, वहीं सात बजे मैच की शुरुआत होगी.
इस मैच में सभी की नजरें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पर रहेंगी. दरअसल, 14 महीने बाद टी20 टीम में वापसी करने वाले रोहित अभी तक इस सीरीज में खाता नहीं खोल सके हैं. पहले दोनों टी20 मैच में रोहित शून्य पर आउट हुए. ऐसे में हर कोई आज उनकी बल्लेबाजी पर नजरें गड़ाए रहेगा.
इतिहास रचने से सिर्फ एक जीत दूर है टीम इंडिया
भारतीय टीम ने पहले दो टी20 जीतकर सीरीज पहले ही अपने नाम कर ली है. अब रोहित ब्रिगेड तीसरा टी20 जीतकर अफगानिस्तान का सूपड़ा साफ करना चाहेगी. अगर टीम इंडिया तीसरा टी20 जीत लेती है तो उसके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड हो जाएगा.
भारतीय टीम अगर आज अफगानिस्तान को तीसरे टी20 में हरा देती है तो वो टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा क्लीन स्वीप करने वाली टीम बन जाएगी. अभी यह वर्ल्ड रिकॉर्ड संयुक्त रूप से भारत और पाकिस्तान के नाम है. हालांकि, अगर भारत आज जीत जाता है तो वो पाकिस्तान को छोड़ सबसे ज्यादा क्लीन स्वीप करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लेगा. भारतीय टीम ने अब तक टी20 इंटरनेशनल में 8 बार क्लीन स्वीप किया है. पाकिस्तान की टीम भी 8 बार क्लीन स्वीप कर चुकी है.
तीसरे टी20 में भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन- रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, शिवम दुबे, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, आवेश खान और अर्शदीप सिंह.
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन- रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम जादरान (कप्तान), गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान, नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -