IND vs AFG: यूएई में चल रहे एशिया कप 2022  में आज भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) का आमना-सामना होगा. दोनों टीमों के बीच यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं इस मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा, हार्दिक पांड्या और यजुवेंद्र चहल को आराम दिया गया है. जिसके बाद अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम की कमान केएल राहुल के हाथ में सौंपी गई है. दोनों टीमें एशिया कप फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं. ऐसे में इनके लिए यह मैच टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला होगा.


केएल राहुल कर रहें हैं कप्तानी
वहीं टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आने वाले भारतीय कप्तान केएल राहुल ने कहा कि हम खुद को एक बैटिंग यूनिट की तरह चैलेंज करना चाहते हैं. यहां के कंडीशन्स में बैक टू बैक मैच खेलना आसान नहीं है रोहित एक ब्रेक लेना चाहते थे. अफगानिस्तान के खिलाफ आज चहल, हार्दिक और रोहित शर्मा को आराम दिया गया है. उनके जगह पर दीपक चाहर, दिनेश कार्तिक और अक्षर पटेल को टीम में शामिल किया गया है. राहुल ने यह भी कहा कि हमारे दिमाग में अभी टी20 वर्ल्ड कप है. विश्व कप से पहले इस तरह का टूर्नामेंट खेलना हमारे लिए अच्छी सीख है. हमने हार से कुछ चीजें सीखी हैं. विश्व कप में प्रत्येक खिलाड़ी द्वारा निभाई जाने वाली भूमिकाओं को अंतिम रूप देने की कोशिश की जा रही है.


भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
भारत की प्लेइंग इलेवन- केएल राहुल (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह.


अफगानिस्तान टीम की प्लेइंग इलेवन
हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्लाह गुरबाज, इब्राहिम ज़ादरान, करीम जनत, नजीबुल्लाह ज़ादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरज़ाई, फ़रीद अहमद, मुजीब उर रहमान, फ़ज़ल हक़.


यह भी पढ़ें:


Asia Cup: 'ऐसा कहीं लिखा नहीं कि मैं हर मैच में रन बनाऊंगा', खराब फॉर्म पर पाक कप्तान बाबर आजम का बयान


AUS vs NZ: 195 पर ढेर होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने 113 रनों से जीता मैच, एडम ज़म्पा ने 5 विकेट लेकर पलटी बाज़ी