IND vs AFG: भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए घोषित होने वाली है टीम, क्या कोहली-रोहित की होगी वापसी?
India vs Afghanistan: भारत और अफगानिस्तान के बीच 11 जनवरी से टी20 सीरीज खेली जाएगी. इसके लिए बीसीसीआई शुक्रवार को टीम घोषित कर सकती है.
![IND vs AFG: भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए घोषित होने वाली है टीम, क्या कोहली-रोहित की होगी वापसी? IND vs AFG BCCI May will be announce team india for t20 series against afghanistan friday IND vs AFG: भारत-अफगानिस्तान टी20 सीरीज के लिए घोषित होने वाली है टीम, क्या कोहली-रोहित की होगी वापसी?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/05/09b5d7a65cb6b6e86e4202c9d9f5d9f11704431082862344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs Afghanistan T20 Series: भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को मोहाली में आयोजित होगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड भारत-अफगानिस्तान सीरीज के लिए शुक्रवार को टीम का चयन कर सकता है. इसको लेकर मीटिंग आयोजित होगी. अहम बात यह है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की टी20 टीम में वापसी हो सकती है. अगर बोर्ड इन दोनों प्लेयर्स को टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए टीम में रखेगा तो इस बार भी मौका दिया जा सकता है.
इंडियन एक्सप्रेस की एक खबर के मुताबिक बीसीसीआई शुक्रवार को टीम इंडिया का सिलेक्शन कर सकती है. बीसीसीआई की मीटिंग में भारत-अफगानिस्तान के साथ-साथ भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाली सीरीज के लिए भी खिलाड़ियों का चयन किया जा सकता है. भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है. टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 की तैयारी भी कर रही है. लिहाजा इसको ध्यान में रखते हुए कोहली और रोहित की वापसी हो सकती है. ये दोनों ही खिलाड़ी काफी वक्त से टी20 टीम से बाहर चल रहे हैं.
टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे. वे चोट की वजह से बाहर चल रहे हैं. सूर्यकुमार यादव भी चोट की वजह से उपलब्ध नहीं हैं. ऐसे में उनकी जगह नए खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. बोर्ड टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाजों को आराम दे सकता है. मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को ब्रेक मिल सकता है. सिराज और बुमराह ने टीम इंडिया के लिए केपटाउन टेस्ट में अहम भूमिका निभाई. इन दोनों की वजह से जीत में काफी मदद मिली.
बता दें कि भारत-अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच मोहाली में 11 जनवरी को खेला जाएगा. इसके बाद दूसरा मैच 14 जनवरी को इंदौर में आयोजित होगा. सीरीज का तीसरा और आखिरी मैच 17 जनवरी को बैंगलुरु में आयोजित होगा.
यह भी पढ़ें : IND vs SA: विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ रिकॉर्ड, इस मामले में लक्ष्मण समेत कई दिग्गज छूटे पीछे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)