IND Vs AFG: विराट के गढ़ में रोहित ने बोला हल्ला, 'हिटमैन' के तूफान में उड़ा अफगानिस्तान, भारत की लगातार दूसरी जीत
India vs Afghanistan: अफगानिस्तान ने पहले खेलने के बाद 8 विकेट पर 272 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया ने सिर्फ 35 ओवर में दो विकेट खोकर बेहद आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया.
LIVE
Background
अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में आज होने वाले मुकाबले के जरिए टीम इंडिया वर्ल्ड कप अभियान को आगे बढ़ाएगी. शनिवार को पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मैच से पहले यह मुकाबला भारत के लिए बेहद अहम हो गया है. पाकिस्तान ने मंगलवार को इतिहास रचते हुए श्रीलंका को मात दी है. पाकिस्तान की इस जीत के चलते टीम इंडिया पर दबाव बढ़ गया है. अगर टीम इंडिया दिल्ली में अफगानिस्तान को मात देने में कामयाब रहती है तो वह पाकिस्तान के खिलाफ ज्यादा बुलंद हौंसले के साथ अहमदाबाद के मैदान में उतरेगी. इतना ही नहीं अफगानिस्तान के खिलाफ हासिल होने वाली जीत वर्ल्ड कप में भारत के लिए आगे के सफर को भी आसान बनाएगी.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉप ऑर्डर का फेल होना कप्तान रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट के लिए सबसे बड़ा सिरदर्द बना हुआ है. विराट कोहली और केएल राहुल की पार्टनरशिप ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को हार से बचा लिया. लेकिन अगर टीम इंडिया की नज़रें वर्ल्ड कप का खिताब जीतने पर हैं तो वह इस गलती को दोबारा दोहराने का रिस्क नहीं ले सकती है. शुभमन गिल की अनुपस्थिति में ओपनिंग का जिम्मा कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन के पास ही रहने वाला है.
श्रेयस अय्यर की जगह को फिलहाल के लिए कोई खतरा नहीं है. लेकिन अगर अय्यर इस मुकाबले में भी नाकाम रहते हैं तो फिर टीम मैनेजमेंट सूर्यकुमार यादव को आगे के मैचों में मौका देने पर विचार कर सकता है. इसके अलावा टीम इंडिया के सामने सबसे बड़ा सवाल यह बना हुआ है कि दिल्ली में तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतरा जाए या फिर तीन स्पिनर्स को ही मौका दिया जाए. अफगानिस्तान ने भारत को चेतावनी दी है कि उनकी टीम में बेहतरीन स्पिनर्स होने की वजह से उनकी तैयारी काफी अच्छी है. ऐसे में भारत अश्विन के स्थान पर शमी या फिर शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग 11 का हिस्सा बना सकता है.
IND vs AFG Full Match Highlights: भारत ने अफगानिस्तान को 8 विकेट से हराया
जसप्रीत बुमराह (4 विकेट) की घातक गेंदबाजी के बाद रोहित शर्मा (131 रन) की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया ने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान को बुरी तरह हरा दिया. अफगानिस्तान ने पहले खेलने के बाद 8 विकेट पर 272 रन बनाए थे. इसके जवाब में टीम इंडिया ने सिर्फ 35 ओवर में दो विकेट खोकर बेहद आसानी से लक्ष्य का पीछा कर लिया. भारत के लिए गेंदबाजी में जहां बुमराह ने 4 विकेट झटके. वहीं रोहित शर्मा ने रिकॉर्ड शतक लगाकर भारत को 2023 वर्ल्ड कप में दूसरी जीत दिलाई. रोहित के अलावा विराट ने भी अर्धशतक जड़ा. किंग कोहली 55 रनों पर नाबाद लौटे.
IND vs AFG Live Score: भारत का स्कोर 250 के पार
33 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 2 विकेट पर 255 रन हो गया है. किंग कोहली 43 और श्रेयस अय्यर 19 पर पहुंच गए हैं. दोनों आराम से रन बना रहे हैं.
IND vs AFG Live : भारत का स्कोर 244/2
32 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट पर 244 रन हो गया है. विराट कोहली 40 और श्रेयस अय्यर 11 पर खेल रहे हैं. भारत के अब जीत के लिए सिर्फ 29 रन बनाने हैं.
IND vs AFG Live: टीम इंडिया का स्कोर 221/2
28 ओवर के बाद भारत का स्कोर 2 विकेट पर 221 रन है. किंग कोहली 30 और श्रेयस अय्यर 04 पर खेल रहे हैं. इससे पहले रोहित शर्मा 131 और ईशान किशन 47 रन बनाकर आउट हुए.
IND vs AFG Live: रोहित शर्मा आउट
रोहित शर्मा 84 गेंदों में 131 रन बनाकर आउट हुए. भारतीय कप्तान ने 16 चौके और 5 छक्के जड़े. रोहित को राशिद खान ने आउट किया. हालांकि, रोहित भारत की जीत कंफर्म कर चुके हैं.