IND vs AFG: भारत के खिलाफ क्या रहा अफगानिस्तान की हार का कारण? कप्तान हश्मतुल्लाह शहीदी ने दिया जवाब
World Cup 2023: भारत ने विश्व कप 2023 में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. उसने दिल्ली में खेले गए मुकाबले में अफगानिस्तान को हराया.
India vs Afghanistan World Cup 2023: अफगानिस्तान को विश्व कप 2023 में लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा. उसे पहले बांग्लादेश ने 6 विकेट से हराया था. इसके बाद भारत ने 8 विकेट से हराया. टीम इंडिया के खिलाफ मिली हार के बाद अफगान कप्तान हश्मतुल्लाह शहीदी ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने बताया कि कहां कमी रह गई. शहीदी ने कहा कि हमें पता था कि भारत का बैटिंग लाइन अप काफी लंबा है. हमने 300 रनों का लक्ष्य सोचा था. शहीदी ने बताया कि विकेट गिरने की वजह से वे जितना स्कोर चाहते थे उतना नहीं बन सका.
अफगानिस्तान की हार के बाद शहीदी ने कहा, ''हमें अंदाजा था कि भारत का बैटिंग लाइन अप लंबा है. हमने 300 रनों का लक्ष्य सोचा था. लेकिन दुर्भाग्य से यह नहीं हो सका. हमने काफी विकेट गंवा दिए. पिच काफी अच्छी थी. हम और ज्यादा रन बनाकर सामने वाली टीम पर दबाव बनाना चाहते थे. लेकिन लगातार विकेट गिरने की वजह से यह नहीं हो सका. तीन विकेट गिरने के बाद अजमतुल्लाह ने कहा कि डॉट बॉल को लेकर ज्यादा मत सोचो. हम बाद में रन बढ़ा लेंगे. अभी पार्टनरशिप जरूरी है. हमारे पास अभी 7 मैच और हैं. हम गलतियों से सीखकर आगे बढ़ेंगे.''
गौरतलब है कि लगातार दो मैचों में हार के बाद अफगानिस्तान की टीम पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले स्थान पर है. उसका नेट रन रेट भी माइनस में है. पॉइंट्स टेबल में न्यूजीलैंड टॉप पर है. उसने 2 मैच खेले हैं और दोनों में जीत दर्ज की है. टीम इंडिया ने भी दोनों मैच जीते हैं. वह दूसरे नंबर पर है. पाकिस्तान भी दोनों मैच जीतकर तीसरे नंबर पर है. इंग्लैंड और बांग्लादेश ने दो-दो मैच खेले हैं. लेकिन एक-एक मैच ही जीता है. इंग्लैंड को न्यूजीलैंड ने और बांग्लादेश को इंग्लैंड ने हराया है.
यह भी पढ़ें : IND vs AFG: बुमराह ने क्रिकेट में लगाया फुटबॉल का तड़का, मैनचेस्टर यूनाइटेड ने फोटो शेयर दिया दिलचस्प रिएक्शन