India vs Afghanistan: 2022 एशिया कप में आज भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला होना है. यह मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होना है. हालांकि, मैच से ठीक पहले जानकारी मिली है कि दुबई स्टेडियम में आग लग गई है. फिलहाल आग पर तो काबू पा लिया गया है, लेकिन इस वजह से मैच के टॉस में देरी हो सकती है.
भारत और अफगानिस्तान दोनों ही एशिया कप फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं, ऐसे में इनके लिए यह टूर्नामेंट का आखिरी मैच होगा. दोनों टीमों की कोशिश जीत के साथ एशिया कप 2022 से विदाई लेने की होगी.
भारत और अफगानिस्तान के बीच अब तक तीन टी20 इंटरनेशनल मैच हुए हैं. यह तीनों मुकाबले भारत ने जीते हैं. वर्तमान में भी टीम इंडिया अच्छे फॉर्म में हैं हालांकि पिछले दोनों मैच गंवाने के बाद टीम इंडिया की कई कमजोरियां सामने आई है. इस मुकाबले में टीम इंडिया की कोशिश अपनी इन खामियों को दूर करने पर होगी. टीम इंडिया का सबसे ज्यादा फोकस परफेक्ट प्लेइंग-11 के साथ-साथ परफेक्ट गेम प्लानिंग पर होगा. इन्हीं दोनों चीजों को लेकर टीम इंडिया पर सबसे ज्यादा सवाल खड़े हो रहे हैं.
उधर, अफगानिस्तान भी शानदार लय में है लेकिन उसे भी अपने पिछले दोनों मुकाबले गंवाने पड़े हैं. अफगानिस्तान के पास राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजल हक जैसे दमदार गेंदबाज हैं, जो किसी भी टीम को कम स्कोर पर रोकने में सक्षम हैं. फिर इस टीम के पास हजरतुल्लाह ज़ज़ई और रहमानुल्ला गुरबाज जैसे टी-20 स्पेशलिस्ट बल्लेबाज भी मौजूद हैं, जो बड़ी हिट लगाने में सक्षम हैं.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर.
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: हजरतुल्ला ज़ज़ई, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जारदान, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जानत, मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद, मुजीबउर रहमान, फजलहक़ फारूकी.
यह भी पढ़ें-
KL Rahul Marriage: अगले साल शादी करेंगे केएल राहुल, अथिया शेट्टी के साथ लेंगे सात फेरे