IND vs AFG: भारत ने अफगानिस्तान को 66 रनों से हराकर टी20 वर्ल्ड कप में पहली जीत दर्ज की

T20 WC 2021, Match 33, IND vs AFG: भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान को 211 रनों का बड़ा टारगेट दिया था, जिसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 144 रन ही बना सकी.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 03 Nov 2021 11:17 PM
भारत ने 66 रनों से जीता मुकाबला

भारत की तरफ से मैच का आखिरी ओवर हार्दिक पांड्या ने किया. इस ओवर में करीम जनत ने एक चौका और आखिरी गेंद पर छक्का लगाया. 211 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 144 रन ही बना सकी. भारत ने यह मुकाबला 66 रनों से जीत लिया है. इस जीत के साथ भारतीय टीम की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं. भारत की तरफ से मोहम्मद शमी ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाए. अश्विन ने 2 वकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह और रविंद्र जडेजा ने एक-एक विकेट हासिल किया. 

मोहम्मद शमी ने इस ओवर में चटकाए दो विकेट

मोहम्मद शमी ने इस ओवर की पहली गेंद पर अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी को 35 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेजा. इसके बाद ओवर की तीसरी गेंद पर राशिद खान को बिना खाता खोले कैच आउट करा दिया. अफगानिस्तान के 7 विकेट गिर चुके हैं. अब बल्लेबाजी करने शराफुद्दीन अशरफ आए हैं. दूसरे छोर पर करीम जनत खेल रहे हैं. अफगानिस्तान लगभग मैच हार चुकी है. अफगानिस्तान को जीत के लिए आखिरी ओवर में 81 रनों की जरूरत है. 19 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 130/7

जीत के बेहद करीब पहुंची टीम इंडिया

शार्दुल ठाकुर के इस ओवर में मोहम्मद नबी ने एक छक्का और एक चौका लगाया. हालांकि अफगानिस्तान के हाथों से यह मैच पूरी तरह निकल चुका है. कब महज औपचारिकता बाकी हैं. 18 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 125/5

अफगानिस्तान का स्कोर 100 के पार

जसप्रीत बुमराह अपने आखिरी ओवर में अच्छी लय में नजर नहीं आए. मोहम्मद नबी ने इस ओवर में दो चौके लगाए. इसके अलावा बुमराह ने दो वाइड बॉल फेंकीं. 17 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 109/5

16 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 98/5

शार्दुल ठाकुर के इस ओवर की दूसरी गेंद पर करीम जनत ने छक्का लगा दिया. हालांकि इसके बाद शार्दुल ने अच्छी वापसी की और आखिरी 4 गेंदों में 3 रन दिए. 16 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 98/5

15 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 88/5

एक बार फिर गेंदबाजी करने जसप्रीत बुमराह आए हैं. उनके इस ओवर में अफगानिस्तान के बल्लेबाज रनों के लिए संघर्ष करते नजर आए. अफगानिस्तान को जीत के लिए चमत्कार की जरूरत है. बुमराह के इस ओवर से 3 रन मिले. 15 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 88/5

मैच पर भारतीय टीम ने कसा शिकंजा

रविचंद्रन अश्विन अपना आखिरी ओवर करने आए. उन्होंने अब तक बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए हैं. ओवर में अश्विन ने 5 रन दिए. 14 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 85/5

13 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 80/5

रविंद्र जडेजा के इस ओवर में जनत में एक चौका लगाकर अफगानिस्तान के स्कोर को आगे बढ़ाया. मैच पर भारतीय टीम ने शिकंजा कस दिया है और अब अफगानिस्तान के लिए वापसी की राह बेहद मुश्किल हो चुकी है. 13 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 80/5

अफगानिस्तान का पांचवा विकेट गिरा

रविचंद्रन अश्विन ने इस ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए नजीबुल्लाह जादरान को 11 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. अब बल्लेबाजी करने जनत आए हैं. इस ओवर में अश्विन ने बढ़िया गेंदबाजी की. 12 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 70/5

11 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 66/4

अब शार्दुल ठाकुर को गेंदबाजी पर लगाया गया है. ठाकुर ने इस ओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुए केवल 5 रन दिए. इस मैच में भारतीय टीम ने पकड़ बेहद मजबूत कर ली है और अफगानिस्तान के खिलाड़ी संघर्ष कर रहे हैं. 11 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 66/4


 

अफगानिस्तान का चौथा विकेट गिरा, नायब 18 रन बनाकर आउट

रविचंद्रन अश्विन ने इस ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए तीसरी गेंद पर गुलबदीन नायब को 18 रनों के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. अफगानिस्तान की पारी लड़खड़ा चुकी है और अब बड़ी साझेदारी की जरूरत है. बल्लेबाजी करने मोहम्मद नबी आए हैं. दूसरे छोर पर नजीबुल्लाह जादरान खेल रहे हैं. अफगानिस्तान को जीत के लिए 60 गेंदों में 150 रनों की जरूरत है. 10 ओवर के बाद स्कोर 61/4

जडेजा के इस ओवर में लगा छक्का

रविंद्र जडेजा के इस ओवर की दूसरी गेंद पर नजीबुल्लाह जादरान ने लंबा छक्का लगा दिया. हालांकि इसके बाद जडेजा ने अच्छी वापसी की और केवल 1 रन दिया. अफगानिस्तान के बल्लेबाज इस वक्त काफी दबाव में हैं. 9 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 58/3

अफगानिस्तान का स्कोर 50 के पार

अब गेंदबाजी करने रविचंद्रन अश्विन आए हैं. इस ओवर में अफगानिस्तान के दोनों बल्लेबाज संघर्ष करते दिखे और केवल दो सिंगल ले सके. 8 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 51/3

अफगानिस्तान के 3 विकेट गिरे, गुरबाज 19 रन बनाकर आउट

रविंद्र जडेजा ने इस ओवर में गेंदबाजी की और पांचवीं गेंद पर खतरनाक दिख रहे रहमनुल्लाह गुरबाज को 19 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी. अफगानिस्तान के तीन विकेट गिर चुके हैं और अब बल्लेबाजी करने जादरान आए हैं. 7 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 49/3

अफगानिस्तान का स्कोर 45 के पार

गेंदबाजी में बदलाव करते हुए हार्दिक पांड्या को अटैक पर लगाया गया है. इस ओवर की शुरुआत नायब ने चौका लगाकर की. ओवर की चौथी गेंद पर एक बार फिर नायब ने चौका लगा दिया. पांड्या के इस ओवर से दोनों बल्लेबाजों ने 9 रन बटोरे. ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 47/2

मोहम्मद शमी के इस ओवर में आए 21 रन, गुरबाज ने दो छक्के और एक चौका जड़ा

मोहम्मद शमी के इस ओवर की दूसरी गेंद पर गुलबदीन नायब ने चौका लगाया. इसके बाद रहमनुल्लाह गुरबाज ने लगातार दो छक्के और एक चौका लगाकर टीम के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया. शमी का यह ओवर बेहद महंगा रहा और इससे दोनों बल्लेबाजों ने 21 रन बटोरे. 5 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 38/2

बुमराह ने अफगानिस्तान को दिया दूसरा झटका, जजई 13 रन बनाकर आउट

जसप्रीत बुमराह ने इस ओवर की पहली गेंद पर हजरतउल्लाह जजई को 13 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. इस वक्त अफगानिस्तान की टीम बेहद दबाव में है और बल्लेबाजों पर पारी को संभालने की जिम्मेदारी है. 4 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 17/2

अफगानिस्तान का पहला विकेट गिरा, जजई बिना खाता खोले आउट

एक बार फिर मोहम्मद शमी गेंदबाजी करने आए. उन्होंने इस ओवर में अफगानिस्तान के बल्लेबाजों को रनों के लिए संघर्ष करवाया. ओवर की आखिरी गेंद पर शमी ने मोहम्मद शहजाद को 0 रनों के स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. 3 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 13/1

हजरतउल्लाह जजई ने लगाया पारी का पहला छक्का

टीम इंडिया की तरफ से दूसरा ओवर जसप्रीत बुमराह ने किया. इस ओवर की दूसरी गेंद पर हजरतउल्लाह जजई ने लंबा छक्का जड़ दिया. 2 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 12/0

टारगेट का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम

अफगानिस्तान की तरफ से मोहम्मद शहजाद और हजरतउल्लाह जजई ने पारी की शुरुआत की है. भारत की तरफ से पहला ओवर मोहम्मद शमी ने किया. इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 5 रन बटोरे. 1 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर 5/0

भारत ने 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 210 रन बनाए

हामिद हसन के इस ओवर की पहली गेंद पर ऋषभ पंत ने चौका और दूसरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया. तीसरी गेंद पर दोनों बल्लेबाजों ने 1 रन चुरा लिया. पांड्या ने पांचवी गेंद पर चौका लगाया. ओवर की आखिरी गेंद पर 1 रन मिला. इस तरह भारत ने निर्धारित 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 210 रन बनाए हैं. ऋषभ पंत ने 13 गेंदों में नाबाद 27 और पांड्या ने 13 गेंदों में नाबाद 35 रनों की तूफानी पारी खेली. 

19 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 194/2

नवीन उल हक के इस ओवर की पहली गेंद पर हार्दिक पांड्या ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन गेंद बल्ले पर सही नहीं आई और कैच का मौका बना. लेकिन कैच छूट गया और हार्दिक पांड्या को जीवनदान मिल गया. ओवर की दूसरी गेंद पर पांड्या ने लंबा छक्का जड़ दिया. पांचवीं गेंद पर भी हार्दिक पांड्या ने छक्का लगाया. ओवर की आखिरी गेंद पर 2 रन मिले. 19 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 194/2


 

भारतीय टीम का स्कोर 175 पर पहुंचा

हामिद हसन के इस ओवर की शुरुआत हार्दिक पांड्या ने चौके के साथ की. ओवर की चौथी और पांचवी गेंद पर भी पांड्या ने लगातार दो चौके लगाकर स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया. 18 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 175/2

भारत का दूसरा विकेट गिरा, केएल राहुल 69 रन बनाकर आउट

गुलबदीन नायब के इस ओवर की तीसरी गेंद पर केएल राहुल 69 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड हो गए. भारत का दूसरा विकेट गिर चुका है लेकिन टीम इंडिया काफी मजबूत स्थिति में है. अब बल्लेबाजी करने हार्दिक पांड्या आए हैं. ओवर की आखिरी दो गेंदों पर ऋषभ पंत ने लगातार दो छक्के जड़कर टीम के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया. 17 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 160/2

राशिद खान ने इस ओवर में केवल 3 रन दिए

राशिद खान के इस ओवर की तीसरी गेंद पर ऋषभ पंत को अंपायर ने एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया, लेकिन जब पंत ने रिव्यू लिया तो फाइनल डिसीजन नॉट आउट रहा. राशिद ने इस ओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुए केवल 3 रन दिए. 16 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 145/1

टीम इंडिया का पहला विकेट गिरा, रोहित शर्मा 74 रन बनाकर आउट

करीम जनत के इस ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल ने चौका लगा दिया. हालांकि उन्होंने अच्छी वापसी की और चौथी गेंद पर रोहित शर्मा को 74 रनों के निजी स्कोर पर मोहम्मद नबी के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया. अब बल्लेबाजी करने आए ऋषभ पंत आए हैं. दूसरे छोर पर केएल राहुल 66 रन बनाकर खेल रहे हैं. 15 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 142/1

14 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 135/0

राशिद खान के इस ओवर की शुरुआती 4 गेंदों पर 4 सिंगल आए. इसके बाद पांचवीं और आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने लगातार दो छक्के लगाकर टीम के स्कोर को 135 पर पहुंचा दिया. रोहित शर्मा 74 और केएल राहुल 60 रन बनाकर खेल रहे हैं. 14 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 135/0

केएल राहुल ने भी जड़ी फिफ्टी

इस ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल ने चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. उन्होंने 35 गेंदों में चार चौके और दो छक्के की मदद से फिफ्टी पूरी की. अब दोनों बल्लेबाज तेजी से रन बटोर रहे हैं. ओवर की आखिरी गेंद पर केएल राहुल ने चौका लगाया. 13 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 119/0

रोहित शर्मा ने जड़ा अर्धशतक, टीम का स्कोर 100 के पार

नवीन उल हक के इस ओवर की दूसरी गेंद पर चौका लगाकर रोहित शर्मा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. रोहित ने 37 गेंदों में 7 चौके और एक छक्का की मदद से फिफ्टी पूरी की. ओवर की चौथी गेंद पर केएल राहुल ने छक्का लगाकर टीम का स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया. ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित शर्मा ने चौका लगाया. 12 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 107/0

टीम का स्कोर 90 के पार

गुलबदीन नायब के इस ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने चौका लगाया. इस चौके के साथ रोहित शर्मा अर्धशतक के बेहद करीब पहुंच चुके हैं. नायब के इस ओवर से 6 रन मिले. 11 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 91/0

10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 85/0

राशिद खान के इस ओवर की शुरुआत केएल राहुल ने चौका लगाकर की. दोनों बल्लेबाज अपने अर्धशतक की ओर बढ़ रहे हैं. राशिद खान का यह ओवर महंगा रहा और इससे 11 रन मिले. 10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 85/0

टीम का स्कोर 70 के पार

शराफुद्दीन के इस ओवर की तीसरी गेंद पर केएल राहुल ने चौका लगाकर स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया. भारत की टीम की शुरुआत काफी मजबूत रही है और अब दोनों बल्लेबाज रनों की गति बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. 9 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 74/0

8 ओवर के बाद स्कोर 65/0

इस ओवर में गेंदबाजी करने अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान आए. उन्होंने अपने ओवर में भारतीय बल्लेबाजों को हाथ खोलने का मौका नहीं दिया और केवल 6 रन दिए. 8 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 65/0

इस ओवर से मिले 6 रन

अब गेंदबाजी करने गुलबदीन नायब आए हैं. इस ओवर में भारतीय बल्लेबाजों ने 6 रन बटोरे. फिलहाल रोहित शर्मा 36 और केएल राहुल 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. 7 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 59/0

पावर प्ले के बाद टीम इंडिया का स्कोर 53/0

हामिद हसन के इस ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित शर्मा ने स्वीप लगाने की कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हुए. गेंदबाज ने एलबीडब्ल्यू की अपील की, लेकिन अंपायर ने नकार दिया. इसके बाद अफगानिस्तान की टीम ने रिव्यू लिया और फाइनल डिसीजन नॉट आउट रहा. इस ओवर में हामिद हसन ने किफायती गेंदबाजी की और केवल 1 रन दिया. 6 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 53/0

भारत का स्कोर 50 के पार

नवीन उल हक ने 1 ओवर में नो बॉल के साथ शुरुआत की. रोहित शर्मा को फ्री हिट मिला लेकिन वह इसका सही इस्तेमाल नहीं कर पाए और केवल 1 रन मिला. ओवर की तीसरी गेंद पर रोहित ने करारा प्रहार करते हुए चौका जड़ दिया. पांचवीं गेंद पर रोहित ने छक्का लगाकर स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया. आखिरी गेंद पर रोहित ने चौका लगाया. भारत के लिहाज से यह ओवर काफी बढ़िया रहा. 5 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 52/0

हामिद हसन के ओवर से मिले 5 रन

गेंदबाजी में बदलाव करते हुए हामिद हसन को अटैक पर लगाया गया. इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए 5 रन बटोरे. 4 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 35/0

भारतीय टीम का स्कोर 30 पर पहुंचा

नवीन उल हक के इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने पहले कुछ सिंगल लिए और पांचवीं गेंद पर रोहित शर्मा ने चौका लगा दिया. आखिरी गेंद पर रोहित ने सिंगल लिया. इसी के साथ टीम इंडिया का स्कोर 30 पर पहुंच गया है. 3 ओवर के बाद स्कोर 30/0

रोहित और राहुल ने बढ़ाई रनों की रफ्तार

अफगानिस्तान की तरफ से दूसरा ओवर शराफुद्दीन ने किया. ओवर की दूसरी गेंद पर रोहित ने स्वीप लगाकर गेंद को बाउंड्रीलाइन के बाहर पहुंचाया. केएल राहुल ने पांचवीं गेंद पर लंबा छक्का लगा दिया. इसके बाद राहुल ने एक चौका लगाया. दो ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 23/0

रोहित शर्मा और केएल राहुल ने की पारी की शुरुआत

भारतीय टीम की तरफ से रोहित शर्मा और केएल राहुल पारी की शुरुआत करने मैदान पर उतरे. दोनों खिलाड़ियों से टीम को मजबूत शुरूआत की उम्मीद है. अफगानिस्तान की तरफ से पहला ओवर मोहम्मद नबी ने किया. ओवर की आखिरी गेंद पर रोहित ने शानदार चौका जड़ दिया. 1 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 7/0

टीम इंडिया में दो बदलाव, सूर्यकुमार यादव और अश्विन की वापसी, ईशान किशन और वरुण चक्रवर्ती की 'छुट्टी'

अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

मोहम्मद नबी (कप्तान), हजरतुल्लाह जजई, मोहम्मद शहजाद, रहमनाउल्लाह गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, गुलबदीन नायब, करीम जनत, राशिद खान, शराफुद्दीन अशरफ, नवीन उल हक, हामिद हसन. 

टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन पर एक नजर

रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन. 

अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का किया फैसला

मैच के लिए तैयार अबु धाबी

टीम इंडिया के लिए जीत बेहद जरूरी

भारत और अफगानिस्तान के बीच होने वाला यह मुकाबला बेहद अहम है. भारतीय टीम को सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए इस मैच को हर हाल में जीतना होगा. अगर यह मैच टीम इंडिया हारी, तो टी-20 विश्व कप से बाहर हो जाएगी. 

भारत और अफगानिस्तान के बीच 'करो या मरो' का मुकाबला

नमस्कार


एबीपी न्यूज़ के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको भारत-अफगानिस्तान के बीच होने वाले मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी.

बैकग्राउंड

IND vs AFG, T20 WC 2021: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 WC) में आज भारत और अफगानिस्तान के बीच महत्वपूर्ण मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच अबू धाबी में खेला जाएगा. भारतीय टीम ने अपने पिछले दोनों मुकाबले गंवाए हैं, ऐसे में उसके लिए यह मुकाबला 'करो या मरो' स्थिति वाला होगा. अगर यह मैच टीम इंडिया हारी, तो टी-20 विश्व कप से बाहर हो जाएगी. दूसरी तरफ अफगानिस्तान की टीम नामीबिया और स्टॉकलैंड को हराने में सफल रही है. जबकि उसे पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा. यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है.


इन पर रहेगा भारत की जीत का दारोमदार
पिछले दोनों मुकाबलों में भारतीय टीम के बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए हैं और वह विपक्षी टीम को बड़ा स्कोर देने में पूरी तरह नाकाम हुए हैं. ऐसे में रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली और ऋषभ पंत से बड़ी पारी की उम्मीद है. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी पर तेज गेंदबाजी की पूरी जिम्मेदारी रहेगी. 


प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं यह बदलाव
अफगानिस्तान के खिलाफ भारत की प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव होने की संभावना है. ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है, इस मैच में उनकी जगह फिट होने पर सूर्यकुमार यादव को मौका मिल सकता है. इसके अलावा वरुण चक्रवर्ती की जगह रविचंद्रन अश्विन को मौका मिलना लगभग तय है. 


अच्छी फॉर्म में हैं अफगानिस्तान के खिलाड़ी 
 टी20 विश्व कप में अफगानिस्तान ने अब तक प्रभावशाली क्रिकेट खेला है और उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा हुआ है. मोहम्मद नबी और राशिद खान जैसे खिलाड़ी अपने अनुभव का इस्तेमाल करके भारतीय टीम को चुनौती देने का काम करेंगे. हालांकि पिछले दो मैचों में स्पिनरों के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों के संघर्ष को देखते हुए मुजीब को अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. 


पिच रिपोर्ट
अबु धाबी की पिच से तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. बल्लेबाजों के लिए यहां बड़े स्कोर बनाना आसान नहीं होगा. इसके अलावा यहां टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है. 


भारतीय टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन. 


अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन
मोहम्मद नबी (कप्तान), हजरतुल्लाह जजई, अहमद शहजाद, गुलबदीन नायब, नवीन उल हक, राशिद खान, हामिद हसन, रहमनाउल्लाह गुरबाज, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, मुजीब उर रहमान.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.