IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया में हो सकते हैं ये बड़े बदलाव, सूर्यकुमार की वापसी तय
T20 WC 2021, IND vs AFG: न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में भारतीय टीम ने अपनी प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए थे, लेकिन टीम को उसका फायदा नहीं मिला.
IND vs AFG, T20 WC 2021: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप (ICC T20 WC) में भारत और अफगानिस्तान के बीच अबु धाबी में सेमीफाइनल की रेस में बने रहने की टक्कर होगी. भारतीय टीम का सफर टी20 विश्व कप में निराशाजनक रहा है और उसने अपने शुरुआती दो मैच गंवा दिए हैं. टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल की राह बेहद कठिन है. सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम को बड़े अंतर से जीत दर्ज करनी होगी. अगर टीम यह मैच हारी, तो टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. दूसरी तरफ अफगानिस्तान की टीम ने तब तक दो मुकाबले जीते हैं और उसकी सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार हैं.
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में हो सकते हैं ये बदलाव
न्यूजीलैंड के खिलाफ मैच में सूर्यकुमार यादव की जगह ईशान किशन को मौका मिला था, लेकिन वह फ्लॉप साबित हुए. ऐसे में आज फिर से सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है. इसके अलावा पिछले दो मैचों में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए वरुण चक्रवर्ती की जगह अनुभवी स्पिनर आर अश्विन या राहुल चाहर को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बनाया जा सकता है.
आईपीएल 2021 में अश्विन का प्रदर्शन
हाल ही में संपन्न हुए आईपीएल 2021 में दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से खेलते हुए रविचंद्रन अश्विन ने 14 मैचों में 7 विकेट हासिल किए थे. इसके अलावा उन्होंने 44 रनों का योगदान भी दिया था. शुरुआती दो मैचों में अश्विन के प्लेइंग इलेवन में ना होने पर तमाम दिग्गजों ने विराट कोहली पर सवाल उठाए थे. अफगानिस्तान के खिलाफ उनको मौका मिलना लगभग तय है.
राहुल चाहर का आईपीएल 2021 में प्रदर्शन
मुंबई इंडियंस की तरफ से खेलते हुए राहुल चाहर ने आईपीएल के इस सीजन में 11 मैचों में 14 विकेट चटकाए थे. उन्होंने अपने प्रदर्शन से चयनकर्ताओं को काफी प्रभावित किया था और यही वजह रही कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप की टीम में शामिल किया गया. हालांकि उन्हें अब तक प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया.
यह भी पढ़ेंः IND Vs AFG: अकरम बोले- टीम इंडिया को प्लान के साथ उतरना होगा, आज का मैच तय करेगा विराट ब्रिगेड का भविष्य