India vs Afghanistan: भारत और अफगानिस्तान के बीच अबू धाबी के शेख जायद क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे सुपर 12 के मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद अफगानिस्तान को 211 रनों का लक्ष्य दिया. भारत के लिए रोहित शर्मा ने सबसे ज्यादा 74 रन बनाए. वहीं केएल राहुल ने 69 रनों की पारी खेली. अंत में ऋषभ पंत ने सिर्फ 13 गेंदो में नाबाद 27 और हार्दिक पांड्या ने 13 गेंदो में नाबाद 35 रनों की विस्फोटक पारी खेली. इस तरह भारत ने 20 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 210 रन बनाए. 2021 टी20 विश्व कप में पहली बार किसी टीम ने 200 से ज्यादा रन बनाए हैं.
रोहित और राहुल ने दिलाई धमाकेदार शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ करने उतरी टीम इंडिया को आज सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और केएल राहुल ने शानदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 14.4 ओवर में 140 रन जोड़े. रोहित 47 गेंदो में 74 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने आठ चौके और तीन छक्के लगाए. वहीं केएल राहुल ने 48 गेंदो में 69 रनों की पारी खेली. इस दौरान राहुल के बल्ले से छह चौके और दो छक्के निकले.
शानदार शुरुआत मिलने के बाद कप्तान कोहली ने विस्फोटक बल्लेबाज़ ऋषभ पंत को तीन नंबर पर भेजा. पंत ने सिर्फ 13 गेंदो में तीन छक्कों की मदद से नाबाद 27 रन बनाए. वहीं चार नंबर पर बैटिंग करने आए हार्दिक पांड्या ने 13 गेंदो में नाबाद 35 रनों की धुआंधार पारी खेली. पांड्या के बल्ले से चार चौके और दो छक्के निकले.
वहीं अफगानिस्तान के लिए गुलाबदीन नईब और करीम जनात को एक-एक विकेट मिला. स्टार स्पिनर राशिद खान को कोई सफलता नहीं मिली. उन्होंने अपने चार ओवर में कुल 36 रन दिए.