Yashasvi Jaiswal, IND vs AFG 1st T20I: भारतीय स्टार बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 से बाहर हो गए हैं. जयसवाल चोट के चलते पहले टी20 में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं हो सके. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने जायसवाल को लेकर अपडेट मुहैया करवाया है. मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में भारत ने टॉस जीतकर बॉलिंग करने का फैसला किया.
बीसीसीआई ने जायसवाल को लेकर अपडेट देते हुए बताया, "यशस्वी जायसवाल दाहिनी कमर में दर्द (sore right groin) के चलते पहले टी20 में चयन के लिए मौजूद नहीं थे."
जायसवाल इससे पहले दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टीम इंडिया का हिस्सा थे, जहां उन्होंने दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेली थी. दौरे की शुरुआत टी20 सीरीज़ के साथ हुई थी और उसमें भी जायसवाल भारतीय टीम का हिस्सा थे.
टी20 इंटरनेशनल में वापस लौटे रोहित शर्मा
इस मैच के ज़रिए रोहित शर्मा की टी20 इंटरनेशनल में वापसी हुई, जो लंबे वक़्त से टी20 आई से दूर थे. रोहित ने कप्तान के रूप में वापसी की. अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले से पहले रोहित ने अपना पिछला टी20 आई मुकाबला नवंबर, 2022 में खेला था, जो टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल था. अफगानिस्तान के खिलाफ रोहित शर्मा का टी20 सीरीज़ में भारत की कप्तानी करना इस बात का संकेत देता है कि इस साल खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 में रोहित शर्मा ही टीम इंडिया की कमान संभाल सकते हैं.
अफगानिस्तान के खिलाफ पहले टी20 में भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और मुकेश शर्मा.
ये भी पढ़ें...