Kuldeep Yadav IND vs AFG: कुलदीप यादव टीम इंडिया के लिए कई मौकों पर शानदार बॉलिंग कर चुके हैं. उनका टी20 फॉर्मेट में भी अच्छा रिकॉर्ड रहा है. लेकिन कुलदीप को भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ मोहाली टी20 मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं दी थी. हालांकि उन्हें इंदौर के लिए मौका दिया जा सकता है. कुलदीप का इंदौर को होल्कर स्टेडियम में टी20 रिकॉर्ड अच्छा रहा है. अगर वे प्लेइंग इलेवन में शामिल हुए तो अफगानिस्तान की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.


दरअसल कुलदीप भारत के लिए इंदौर में सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने अब तक खेले 2 मैचों में 5 विकेट झटके हैं. इस मामले में युजवेंद्र चहल दूसरे नंबर पर हैं. चहल ने एक मैच में 4 विकेट लिए हैं. शार्दुल ठाकुर की बात करें तो उन्होंने 3 विकेट लिए हैं और वे तीसरे नंबर पर हैं. इंदौर में टीम इंडिया एक बार फिर से टी20 मैच खेलने के लिए तैयार हैं. इस मुकाबले में कुलदीप को मौका मिल सकता है. कुलदीप ने हाल ही में बताया था कि उन्होंने करियर के शुरुआती दिनों में यहां काफी क्रिकेट खेला है.


भारत के लिए मोहाली टी20 मुकाबले में मुकेश कुमार और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए थे. वहीं शिवम दुबे को एक सफलता हाथ लगी थी. अर्शदीप सिंह को विकेट तो नहीं मिला था. लेकिन उन्होंने अच्छी बॉलिंग की थी. इंदौर में होने वाले मैच में टीम इंडिया अगर कुलदीप को मौका देती है तो रवि बिश्नोई को ब्रेक दिया जा सकता है. बिश्नोई ने पिछले मैच में 3 ओवर फेंके. इस दौरान 35 रन दिए. उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला. इंदौर आवेश खान का शहर है. लेकिन उनके लिए फिलहाल प्लेइंग इलेवन में जगह बनती हुई नहीं दिख रही है.


यह भी पढ़ें : IND vs AFG: रोहित शर्मा की पहली पसंद नहीं हैं सैमसन या जितेश? पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने बताया कारण