IND vs AFG: भारत ने पहले खेलते हुए 181 रन बना लिए हैं. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का बल्ला आज भी नहीं चल पाया, लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) ने 24 रन की पारी खेलकर टी20 वर्ल्ड कप में पहली बार दहाई का आंकड़ा जरूर छुआ. टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने बनाए, जिन्होंने 28 गेंद में 53 रन की बेहतरीन पारी खेली. उनके अलावा ऋषभ पंत ने 20 रन और हार्दिक पांड्या ने भी 34 रनों का अहम योगदान दिया. दूसरी ओर अफगानिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट कप्तान राशिद खान ने लिए. उन्होंने 4 ओवर में मात्र 26 रन देकर 3 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा.
भारत की पारी - विस्तार से जानें
भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा पहली ही गेंद से संघर्ष करते दिखे. वो 13 गेंद में केवल 8 रन बना पाए. विराट कोहली और ऋषभ पंत के बीच 43 रन की अहम साझेदारी हुई. पावरप्ले समाप्त होने तक भारत ने 47 रन बना लिए थे, लेकिन उससे अगले ही ओवर में ऋषभ पंत रिवर्स स्वीप लगाने के चक्कर में LBW आउट करार दिए गए. उन्होंने 20 रन बनाए. उनके 9 गेंद पार ही विराट कोहली भी बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में राशिद खान को कैच थमा बैठे. उन्होंने 24 गेंद में 24 रन बनाए. शिवम दुबे लगातार मिल रहे मौकों को भुनाने में असफल रहे हैं और इस बार भी महज 10 रन के स्कोर पर आउट हो गए. 11वें ओवर तक टीम इंडिया का स्कोर 4 विकेट पर 90 रन हो चुका था. यहां से सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या की 69 रन की शानदार साझेदारी हुई और उन्होंने अगले 4 ओवरों में मिलकर 36 रन जोड़े. सूर्यकुमार ने 27 गेंद में अपनी फिफ्टी पूरी की, लेकिन अगली ही गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए. उनके 6 गेंद बार ही हार्दिक पांड्या भी 32 रन बनाकर चलते बने. रवींद्र जडेजा की खराब फॉर्म जारी रही, जो केवल 7 रन बना सके. आखिरी ओवरों में अक्षर पटेल ने 6 गेंद में 12 रन की कैमियो पारी खेलकर भारत को 180 रन के पार पहुंचाया.
आखिरी 5 ओवर में बने 55 रन
हालांकि सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा ने लगातार अंतराल पर अपने विकेट गंवाए, लेकिन इससे भारत की रन गति पर असर नहीं पड़ा. आखिरी 5 ओवरों में टीम इंडिया ने कुल 55 रन बटोरे. आखिरी 5 में से तीन ओवर ऐसे रहे, जिनमें 10 से अधिक रन आए. अफगानिस्तान ने आखिरी 5 ओवरों में वापसी भी की, क्योंकि इन ओवरों में सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा का विकेट ना गिरा होता तो भारत 200 रन के स्कोर पर पहुंच सकता था.
यह भी पढ़ें: