IND vs AFG: भारत की मुश्किल बढ़ा सकते हैं ये तीन खिलाड़ी, अफगानिस्तान से इंदौर में होगा मुकाबला
India vs Afghanistan: अफगानिस्तान ने भारत को मोहाली में खेले गए मुकाबले में कड़ी टक्कर दी थी. अब दोनों टीमें इंदौर में एक-दूसरे के खिलाफ मैदान पर होंगी.
India vs Afghanistan: अफगानिस्तान ने भारत को मोहाली में खेले गए मुकाबले में कड़ी टक्कर दी थी. हालांकि टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी. अब वह दूसरे मुकाबले के लिए इंदौर में है. यहां अफगानिस्तान के तीन ऐसे खिलाड़ी हैं जो भारत के लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है. इन तीनों का अब तक रिकॉर्ड अच्छा रहा है. इनमें पहला नाम मोहम्मद नबी का है. उन्होंने पिछले मैच में 42 रन बनाए थे. नबी अनुभवी भी हैं. इब्राहिम जादरान और गुरबाज भी भारत को थोड़ा परेशान कर सकते हैं.
अफगानिस्तान ने पहले टी20 मुकाबले में 158 रन बनाए थे. इस पारी में नबी नंबर 5 पर बैटिंग करने आए थे. उन्होंने 27 गेंदों का सामना करते हुए 42 रन बनाए थे. नबी की इस पारी में 3 छक्के और 2 चौके शामिल थे. नबी इससे पहले भी कई मौकों पर शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. नबी पिछले मैच में मुकेश कुमार की गेंद पर आउट हुए थे. अगर उन्हें इंदौर में जल्दी आउट नहीं किया गया तो दिक्कत बन सकते हैं.
अफगान कप्तान जादरान अब तक 28 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान 3 अर्धशतकों की मदद से 641 रन बनाए हैं. उन्होंने पिछले मैच में 22 गेंदों का सामना करते हुए 25 रन बनाए थे. जादरान ने गुरबाज के साथ मिलकर अच्छी साझेदारी निभाई थी. हालांकि यह ज्यादा बड़ी साझेदारी नहीं हो पाई थी. गुरबाज ने मोहाली में 2 चौकों और एक छक्के की मदद से 23 रन बनाए थे. टीम इंडिया को ये दोनों खिलाड़ी भी परेशान कर सकते हैं.
बता दें कि टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल की वापसी हो सकती है. ये दोनों ही खिलाड़ी पहले मैच में नहीं खेल पाए थे. कोहली ने निजी कारणों से ब्रेक लिया था. वहीं यशस्वी शारीरिक रूप से फिट नहीं थे. लेकिन अब दोनों ही प्लेइंग इलेवन में वापसी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs AFG: इंदौर में ज्यादा घातक साबित होते हैं कुलदीप यादव? पढ़ें क्यों बढ़ सकती है अफगानिस्तान की मुश्किल