IND vs AFG: अफगानिस्तान की हार के बाद रोहित बने 'प्लेयर ऑफ द मैच', पढ़ें टीम इंडिया की जीत पर क्या कहा
India vs Afghanistan: टीम इंडिया ने अफगानिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हरा दिया. रोहित शर्मा को 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड मिला.
![IND vs AFG: अफगानिस्तान की हार के बाद रोहित बने 'प्लेयर ऑफ द मैच', पढ़ें टीम इंडिया की जीत पर क्या कहा IND vs AFG Rohit Sharma Player of the match said about match win against afghanistan super over 3rd t20 IND vs AFG: अफगानिस्तान की हार के बाद रोहित बने 'प्लेयर ऑफ द मैच', पढ़ें टीम इंडिया की जीत पर क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/18/a5f8391713175d2d6365db10b522548f1705541947791344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs Afghanistan: भारत ने अफगानिस्तान को टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मुकाबले में हरा दिया. टीम इंडिया ने पहले बैटिंग करते हुए 212 रन बनाए. इसके जवाब में अफगानिस्तान ने भी रनों की बराबरी कर ली. इसके बाद दो सुपर ओवर हुए और तब मैच का रिजल्ट निकल सका. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने मैच के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों की तारीफ की.
रोहित ने मैच के बाद रिंकू सिंह की तारीफ करते हुए कहा, मुझे याद नहीं है कि आखिरी बार ऐसा कब हुआ था. टीम के लिए साझेदारी निभाना बहुत जरूरी होता है. मैं और रिंकू इसको लेकर लगातार बात कर रहे थे. हम अपना इटेंट नहीं खोना चाहते थे. मुकाबला काफी दिलचस्प रहा. थोड़ा दबाव भी था. लेकिन जरूरी ये होता है कि अपनी बैटिंग पर पकड़ बनाए रखें. रिंकू ने पिछली कुछ सीरीज में जिस तरह से बैटिंग की है, उससे पता चलता है कि उनमें काफी क्षमता है. उन्हें जब भी मौका मिला है, अच्छा परफॉर्म करके प्रभावित किया है.
गौरतलब है कि रोहित ने शानदार बैटिंग करते हुए 121 रन बनाए. उन्होंने 69 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौके और 8 छक्के लगाए. रिंकू ने भी रोहित का खूब साथ दिया. उन्होंने 39 गेंदों का सामना करते हुए 69 रन बनाए. रिंकू ने 2 चौके और 6 छक्के लगाए. ये दोनों ही नाबाद रहे. इसके बाद सुपर ओवर हुआ. रोहित ने पहले सुपर ओवर में दो छक्के लगाए. इसके बाद दूसरे सुपर ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाया.
टीम इंडिया ने इस जीत के साथ क्लीन स्वीप कर ली है. भारत ने सीरीज का पहला मैच 6 विकेट से जीता था. इसके बाद दूसरे मुकाबले में भी 6 विकेट से जीत दर्ज की. टीम इंडिया ने तीसरा मैच सुपर ओवर में जीता. यह मुकाबला बेंगलुरु में खेला गया था.
यह भी पढ़ें : IND vs AFG: दूसरे सुपर ओवर में जीता भारत, अफगानिस्तान को किया क्लीन स्वीप; सांसें रोक देने वाला रहा मुकाबला
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)