India vs Afghanistan: भारत के लिए रोहित शर्मा लंबे वक्त के बाद टी20 मैच खेलने मैदान पर उतरे और आते ही जीरो पर आउट हो गए. भारत और अफगानिस्तान के बीच मोहाली में खेले जा रहे टी20 मुकाबले में वे रन आउट हो गए. रोहित का रन आउट बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण रहा. टीम इंडिया के लिए इस मुकाबले में रोहित के साथ शुभमन गिल ओपनिंग करने उतरे थे. शुभमन 23 रन बनाकर आउट हुए. इससे पहले अफगानिस्तान ने भारत को 159 रनों का लक्ष्य दिया था.


दरअसल अफगानिस्तान के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए रोहित-शुभमन ओपनिंग करने पहुंचे. रोहित पहले ओवर की दूसरी ही गेंद पर शॉट खेलने के बाद रन लेने के लिए दौड़े. रोहित ने शुभमन की ओर ध्यान नहीं दिया कि वे भाग नहीं रहे हैं. वहीं शुभमन गेंद की ओर देख रहे थे. लेकिन वे हाथ से रोहित को रुकने का इशारा भी कर रहे थे. इस बीच अफगान खिलाड़ियों ने मौके का फायदा उठाते हुए स्ट्राइक एंड पर रोहित को रन आउट कर दिया. इस तरह रोहित जीरो पर रन आउट हुए. 


रोहित आउट होने के बाद काफी गुस्से में दिखे. वे शुभमन को इशारों-इशारों में बहुत कुछ कहते हुए पवेलियन की ओर लौटे. रोहित के आउट होने के बाद शुभमन ने कुछ देर बैटिंग की. इसके बाद वे भी आउट हो गए. शुभमन ने 12 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों की मदद से 23 रन बनाए.


बता दें कि मोहाली में अफगानिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए 158 रन बनाए. उसके लिए मोहम्मद नबी ने 42 रनों की शानदार पारी खेली. इस दौरान भारत के लिए मुकेश कुमार और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट लिए. शिवम दुबे ने भी एक विकेट लिया.






यह भी पढ़ें : IND vs AFG: पहले अक्षर और फिर शिवम ने अफगानिस्तान को दिया झटका, देखें कैसे गिरे विकेट