Shivam Dube India vs Afghanistan: शिवम दुबे का डोमेस्टिक क्रिकेट में अच्छा रिकॉर्ड रहा है. उन्होंने इंडियन प्रीमियर लीग में प्रभावी प्रदर्शन किया है. वे इसी वजह से टीम इंडिया में जगह बनाने में सफल रहे हैं. शिवम ने अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया. उन्हें 'प्लेयर ऑफ द सीरीज' चुना गया. दुबे ने तीन मैचों में 124 रन बनाए और 2 विकेट भी लिए. उन्होंने ऑलराउंड परफॉर्म किया है. टीम इंडिया टी20 विश्व कप 2024 के लिए शिवम दुबे को मौका दे सकती है.


शिवम ने अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में नाबाद 60 रन बनाए. उन्होंने इस मुकाबले में 9 रन देकर एक विकेट लिया था. इसके बाद सीरीज के दूसरे मुकाबले में नाबाद 63 रन बनाए. उन्होंने इस मैच में 36 रन देकर 1 विकेट लिया था. शिवम तीसरे मुकाबले में 1 रन बनाकर आउट हो गए थे. उन्हें सोशल मीडिया पर फैंस हार्दिक पांड्या का विकल्प बता रहे हैं. मैच के दौरान शिवम दुबे का नाम एक्स पर ट्रेंड भी कर रहा था.


गौरतलब है कि शिवम दुबे ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 21 टी20 मैच खेले हैं. इस दौरान 276 रन बनाए हैं. वे तीन अर्धशतक लगा चुके हैं. शिवम का सर्वश्रेष्ठ टी20 स्कोर नाबाद 63 रन रहा है. वे इस फॉर्मेट में 8 विकेट भी ले चुके हैं. शिवम भारत के लिए एक वनडे मैच भी खेल चुके हैं. अगर फर्स्ट क्लास के रिकॉर्ड को देखें तो वह अच्छा रहा है. उन्होंने 17 मैचों में 1053 रन बनाए हैं. इस दौरान 2 शतक और 7 अर्धशतक लगाए हैं. वे 46 विकेट भी ले चुके हैं.


शिवम दुबे ने मैच के बाद कहा, ''मैं बतौर ऑलराउंडर हमेशा प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतना चाहता था. मैं अब जीवन में कुछ नया हासिल किया है. काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैं बहुत सारी चीजों पर काम करना चाहता हूं और खुद में सुधार लाना चाहता हूं.''


यह भी पढ़ें : IND vs AFG T20I: पहले स्कोर टाई.. फिर सुपर ओवर भी टाई, अफगान टीम ने खूब लड़ी लड़ाई; ऐसा रहा आखिरी पलों का रोमांच