T20 World Cup 2024 IND vs AFG: भारत और अफगानिस्तान के बीच सुपर 8 का मुकाबला बारबाडोस में खेला जाएगा. टीम इंडिया मैच के लिए पहुंच चुकी है. भारतीय टीम फॉर्म में है और उसने लगातार तीन मैच जीते हैं. लेकिन विराट कोहली कुछ खास नहीं कर सके. वे रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग में सफल नहीं हो पाए हैं. अब भारत का मुकाबला अफगानिस्तान है. उसके लिए यह मैच आसान नहीं होगा. अफगानिस्तान के स्पिनर्स उसके लिए सिर दर्द बन सकते हैं.


अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद और और मुजीब उर रहमान कई मौकों पर शानदार बॉलिंग कर चुके हैं. वे दोनों टी20 विश्व कप 2024 में भी कमाल दिखा चुके हैं. राशिद की बात करें तो वे काफी अनुभवी हैं और आईपीएल में खेलने की वजह से अधिकतर भारतीय बल्लेबाजों से वाकिफ हैं. यह स्थिति भारत के लिए चुनौती बढ़ा सकती है. टीम इंडिया के बल्लेबाजों को अफगानिस्तान के स्पिनर्स के सामने दिक्कत का सामना करना पड़ सकता है.


राशिद खान ने युगांडा के खिलाफ 2 विकेट लिए थे. वहीं मुजीब ने एक विकेट लिया था. वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ राशिद काफी घातक साबित हुए थे. उन्होंने 4 ओवरों में महज 17 रन देकर 4 विकेट लिए थे. इस मुकाबले में मोहम्मद नबी ने भी बॉलिंग की थी. उन्होंने 4 ओवरों में 16 रन देकर 2 विकेट लिए थे.टीम इंडिया के लिए ये गेंदबाज दिक्कत बन सकते हैं.


बता दें कि सुपर 8 के मुकाबले वेस्टइंडीज में खेले जाने हैं. यहां स्पिनर्स को मदद मिल सकती है. इसी वजह से टीम इंडिया भी चार स्पिनर्स के साथ आयी है. भारत के पास कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल हैं. कुलदीप को पहले मैच की प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. कुलदीप कई मौकों पर अच्छी बॉलिंग कर चुके हैं. अक्षर भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा बन सकते हैं. वे ऑलराउंडर की भूमिका निभाते हैं.


यह भी पढ़ें : T20 World Cup 2024: आलोचना से घिरे बाबर आजम ने रचा इतिहास, कोहली-रोहित भी हुए पीछे