India vs Afghanistan: भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच इंदौर में खेला जाएगा. टीम इंडिया इसको लेकर पूरी तरह से तैयार है. भारत ने पहले मैच में जीत दर्ज की थी. अब उसकी निगाहें सीरीज जीत पर होंगी. भारत ने इस सीरीज के लिए विकेटकीपिंग को दो विकल्प रखेंगे. टीम ने जितेश शर्मा और संजू सैमसन को मौका दिया है. लेकिन पूर्व भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना का मानना है कि ये दोनों ही रोहित शर्मा की पहली पसंद नहीं होंगे.
टीम इंडिया ने मोहाली में खेले गए मैच की प्लेइंग इलेवन में जितेश शर्मा को शामिल किया था. जितेश ने 20 गेंदों का सामना करते हुए 31 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके लगाए. जितेश आईपीएल में अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. इसके साथ ही डोमेस्टिक में भी अच्छा रिकॉर्ड रहा है. इसी वजह से टीम इंडिया में जगह बना पाए. वहीं सैमसन का भी डोमेस्टिक में रिकॉर्ड अच्छा है. लेकिन उन्हें टीम इंडिया में बहुत ही कम मौके मिले. अब वे टीम में शामिल हैं तो प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिल रही है.
एनडीटीवी की एक खबर के मुताबिक रैना ने कहा, ''मुझे लगता है कि संजू सैमसन अच्छा हथियार हैं. वे कहीं भी बैटिंग कर सकते हैं. जितेश के साथ भी यही है. लेकिन मुझे लगता है कि रोहित शर्मा की पहली पसंद ऋषभ पंत होंगे. पंत कमबैक की तैयारी कर रहे हैं. ईशान किशन भी एक विकल्प हैं. जितेश को जब भी मौका मिलता है वे अच्छा परफॉर्म करके दिखाते हैं.''
बता दें कि ऋषभ पंत कार एक्सीडेंट के बाद से ही क्रिकेट से दूर चल रहे हैं. लेकिन अब वे मैदान पर वापसी की तैयारी में हैं. पंत काफी हद तक ठीक हो गए हैं. वे फिटनेस की वजह से विश्व कप 2023 में नहीं खेल पाए थे. हालांकि उनकी वापसी को लेकर अभी तक किसी भी तरह की आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आयी है.
यह भी पढ़ें : Dhruv Jurel: ध्रुव जुरेल का माता-पिता पर उमड़ा प्यार, टीम इंडिया में चुने जाने पर हुए इमोशनल, बोले- आप दोनों से ज़माना है