IND vs AFG: अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की विशाल जीत, 101 रन से चटाई धूल; कोहली और भुवनेश्वर ने किया कमाल
IND vs AFG: टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 2 विकेट पर 121 रन बनाए थे. इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम निर्धारित ओवरों में 111 रन ही बना सकी.
LIVE
Background
India vs Afghanistan, Super Four, Match 5 (A1 v B2): यूएई में चल रहे एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में आज भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) का आमना-सामना होगा. यह मैच दुबई में भारतीय समय के अनुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा. दोनों टीमें एशिया कप फाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी हैं. ऐसे में इनके लिए यह मैच टूर्नामेंट का आखिरी मुकाबला होगा. दोनों टीमें यहां जीत के साथ अपना सफर खत्म करना चाहेगी.
सुपर-4 राउंड में भारत और अफगानिस्तान की टीम को पाकिस्तान और श्रीलंका से शिकस्त झेलनी पड़ी है. इस राउंड के चारों मुकाबले बेहद रोचक रहे. खासकर बुधवार को हुआ अफगानिस्तान-पाकिस्तान मैच तो रोमांच की सारी हदें पार कर गया. इसी मैच में पाकिस्तान की जीत के बाद अफगानिस्तान और भारतीय टीम फाइनल की दौड़ से बाहर हुईं. अब दोनों टीमें अपनी लाज बचाने मैदान में उतरेगी.
अफगानिस्तान के खिलाफ दीपक चाहर को मिल सकता है मौका
गौरतलब है कि आवेश खान फिलहाल बीमारी से उबर रहे हैं. बीसीसीआई की मेडिकल टीम ने इस युवा तेज गेंदबाज को आराम की सलाह दी है. भारतीय टीम एशिया कप सुपर-4 राउंड का अपना आखिरी मैच आज शाम अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी. भारत और अफगानिस्तान के बीच यह मैच दुबई में खेला जाएगा. इस बात के पूरे आसार हैं कि आवेश खान के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में दीपक चाहर को अफगानिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर.
अफगानिस्तान की संभावित प्लेइंग इलेवन: हजरतुल्ला ज़ज़ई, रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जारदान, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जानत, मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, फरीद अहमद, मुजीबउर रहमान, फजलहक़ फारूकी.
भारतीय टीम की जीत
यूएई में चल रहे एशिया कप 2022 में आज भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) का आमना-सामना हुआ. दोनों टीमों के बीच यह मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में भारत ने बल्लेबाजी और गेंदाबजी दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया और अफगानिस्तान को 101 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 2 विकेट पर 121 रन बनाए थे. इसके जवाब में अफगानिस्तान की टीम निर्धारित ओवरों में 111 रन ही बना सकी. भारत के लिए जहां विराट कोहली ने बल्ले से कमाल किया तो वहीं भुवनेश्वर कुमार ने गेंद से धमाल मचाया. विराट ने 122 रनों की अद्भुत पारी खेली. वहीं भुवी ने 5 विकेट चटकाए.
अफ़ग़ानिस्तान vs भारत: 19.4 Overs / AFG - 109/8 Runs
अफ़ग़ानिस्तान vs भारत: 19.3 Overs / AFG - 107/8 Runs
अफ़ग़ानिस्तान vs भारत: 19.2 Overs / AFG - 101/8 Runs
अफ़ग़ानिस्तान vs भारत: 19.1 Overs / AFG - 95/8 Runs
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

