Rohit Sharma Reaction: भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) में सुपर-8 का पहला मुकाबला बीते गुरुवार (21 जून) अफगानिस्तान के खिलाफ खेला. मुकाबले में भारत ने 47 रनों से जीत दर्ज की. इस मैच के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने भारत की प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव कुलदीप यादव के रूप में किया था, जो मोहम्मद सिराज की जगह आए थे. सुपर-8 के सभी मैच वेस्टइंडीज़ में खेले जाएंगे, जहां स्पिनर्स को मदद मिलती है. तो क्या अब टीम इंडिया सभी मैचों में तीन स्पिनर्स के साथ ही खेलेगी? इस पर कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने खुलासा किया है.
रोहित शर्मा ने इस बात को साफ कर दिया कि वह तीन तेज़ गेंदबाज़ खिलाने के लिए हमेशा तैयार हैं. अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में उन्हें लगा कि तीन स्पिनर्स खिलाना ठीक रहेगा, इसलिए ऐसा किया.
मैच के बाद रोहित शर्मा ने कहा, "पिछले दो सालों में हम यहां आए हैं और कुछ टी20 क्रिकेट खेला है. हमने थोड़ा अच्छा प्लान किया. जो कंडीशन थी हमने उन्हें अच्छे से अपनाया. हमें अपनी बॉलिंग लाइन अप की क्लास पता है कि यह डिफेंड कर लेंगे. सभी आ रहे हैं और अपना काम कर रहे हैं. हम इस बारे में बात करते रहते हैं. आखिर में सूर्या और हार्दिक की पार्टनरशिप अच्छी थी."
भारतीय कप्तान ने आगे कहा, "हम जानते हैं कि बुमराह हमारे के लिए क्या कर सकते हैं. उन्हें अच्छी तरह से इस्तेमाल करना ज़रूरी है. वह एक ऐसा खिलाड़ी है जो ज़िम्मेदारी लेने को तैयार रहता है. वह जहां भी खेलते हैं, हमेशा ज़िम्मेदारी लेते हैं."
रोहित शर्मा ने आगे कहा, "मुझे स्थितियों का आकलन करना है. विरोधी टीम को देखते हुए हम कोई भी बदलाव करने के लिए तैयार हैं. हमें लगा कि तीन स्पिनर्स अच्छे होंगे, तो हम उसके लिए गए. अगर आगे ज़रूरत पड़ी तो आगे तीन तेज़ गेंदबाज़ों के साथ खेलने के लिए तैयार हूं."
ये भी पढ़ें...
शादी करने वाले हैं मोहम्मद शमी और सानिया मिर्ज़ा? तस्वीर जमकर हो रही शेयर; जानें वायरल दावे का सच