Rahmanullah Gurbaz Warning To Indian Pacers: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर-8 के मुकाबलों की शुरुआत हो चुकी है. आज यानी 20 जून, गुरुवार को भारत और अफगानिस्तान के बीच सुपर-8 का मुकाबला खेला जाएगा, जो बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में होगा. इस मैच से पहले अफगानिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ रहमानुल्लाह गुरबाज़ (Rahmanullah Gurbaz) ने भारतीय तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah), अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) को खुली चेतावनी देते हुए कहा कि अगर वो मेरे एरिया में गेंद डालेंगे तो मैं हिट करूंगा. 


आईसीसी ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें रहमानुल्लाह गुरबाज़ भारतीय तेज़ गेंदबाज़ों के बारे में बात करते हुए दिखाई दिए. गुरबाज़ ने कहा कि मेरा टारगेट सिर्फ बुमराह नहीं हैं, टीम में पांच बॉलर खेलते हैं और सभी बॉलर मेरे टारगेट हैं. 


गुरबाज़ ने वीडियो में कहा, "सही कहूं तो सिर्फ जसप्रीत बुमराह मेरा टारगेट नहीं है. सभी बॉलर मेरे टागरेट हैं. टीम में पांच बॉलर बॉलिंग करते हैं तो उसके साथ खेलना है, सिर्फ बुमराह के साथ नहीं. शायद दूसरा बॉलर आए वो मुझे आउट कर सकता है. हां अगर, उन्हें हिट करने का चांस मिला, तो फिर करेंगे."


गुरबाज़ ने आगे कहा, "बुमराह या अर्शदीप या सिराज, अगर मेरी एरिया में बॉलिंग की तो मैं मारूंगा. ये आउट करेंगे और मैं मारूंगा."


फिर आगे गुरबाज़ ने कहा, "हम पहले भी वर्ल्ड कप खेले हैं और फिर से यहां हैं. लेकिन अब बहुत फर्क है. फर्क यह है कि पहले हमारी मानसिकता यह थी कि सिर्फ जाना है और वर्ल्ड कप में हिस्सा लेना है, लेकिन अभी हमारी मानसिकता यह है कि चलो और हमें वर्ल्ड कप का चैंपियन बनना चाहिए. हमारे ऊपर चैंपियन बनने का कोई दबाव नहीं है. लेकिन एक मैच एक बार में, यही हमारा फोकस है."


शानदार बल्लेबाज़ी कर रहे हैं गुरबाज़


बता दें कि 2024 टी20 विश्व कप में गुरबाज़ का बल्ला जमकर बोल रहा है. उन्होंने अब तक 4 मैचों की 4 पारियों में 41.75 की औसत और 150.45 के स्ट्राइक रेट से 167 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकल चुके हैं. 






 


ये भी पढ़ें...


क्रिकेट जगत के लिए शॉकिंग खबर, टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने किया सुसाइड