IND vs AFG: सिराज होंगे बाहर, कुलदीप को मिलेगी जगह? आज सुपर-8 में अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का प्लेइंग XI
Indian Team Playing 11: भारतीय टीम सुपर-8 में अफगानिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन में एक बड़ा बदलाव कर सकती है. यह बदलाव मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव का हो सकता है.
Indian Team Playing 11 vs AFG: भारतीय टीम सुपर-8 में अपना पहला मुकाबला आज यानी 20 जून, गुरुवार को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलेगी. भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) की यह भिडंत बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में होगी. इस मैच के लिए टीम इंडिया बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान पर उतरना चाहेगी. ग्रुप स्टेज के मुकाबले में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने प्लेइंग इलेवन में किसी भी तरह का कोई बदलाव नहीं किया था. लेकिन सुपर-8 में अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में बदलाव दिखना लगभग तय लग रहा है. यह बदलाव मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) के रूप में हो सकता है.
स्पिन डिपार्टमेंट मज़बूत करेगी टीम इंडिया, सिराज होंगे बाहर?
रोहित ब्रिगेड ने ग्रुप चरण के शुरुआती तीन मैच न्यूयॉर्क में खेले थे, जहां तेज़ गेंदबाज़ों को काफी मदद मिली थी. फिर टीम का चौथा मैच फ्लोरिडा में होना था, जो बारिश के कारण रद्द हो गया था. न्यूयॉर्क में टीम इंडिया ने तीन मुख्य पेसर के साथ हार्दिक पांड्या का बखूबी इस्तेमाल किया था, जिससे उन्हें 4 फास्ट बॉलिंग के विकल्प मिले थे.
अब सुपर-8 के मैच में वेस्टइंडीज़ में होने हैं, जहां स्पिनर्स का बोलबाला होता है. ऐसे में रोहित शर्मा अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच में स्पिन डिपार्टमेंट को मज़बूत करने के लिए कुलदीप यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर सकते हैं. कुलदीप को मोहम्मद सिराज की जगह शामिल किया जा सकता है. कुलदीप के आने से टीम इंडिया के पास स्पिन के तीन विकल्प हो जाएंगे. टीम में मौजूद रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल ने शुरुआती तीनों मैच खेले. वहीं हार्दिक पांड्या के साथ टीम के पास 3 फॉस्ट बॉलिंग के ऑपशन भी मौजूद होंगे. इस तरह प्लेइंग इलेवन में बदलाव करने से भारतीय टीम के बैटिंग ऑर्डर में भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा.
अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह.
ये भी पढ़ें...