IND vs AFG: आज अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए हो सकता है टीम इंडिया का एलान, रोहित-कोहली की वापसी संभव
IND vs AFG T20 Series: आज BCCI अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर सकती है. इस सीरीज का आगाज़ 11 जनवरी से होगा.
India Squad For Afghanistan T20 Series: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) आज अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर सकती है. इस सीरीज का आगाज़ 11 जनवरी से होना है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीरीज से रोहित शर्मा और विराट कोहली की टी20 टीम में वापसी होगी.
अफगानिस्तान की टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज के लिए भारत दौरे पर आएगी. सीरीज का पहला टी20 मैच 11 जनवरी को मोहाली में खेला जाएगा. वहीं दूसरा टी20 14 जनवरी को इंदौर और तीसरा व अंतिम टी20 17 जनवरी को बैंगलोर में खेला जाएगा.
रोहित और कोहली ने खुद को टी20 के लिए बताया उपलब्ध
सीनियर बल्लेबाज विराट कोहली और नियमित कप्तान रोहित शर्मा ने खुद को टी20 फॉर्मेट के लिए उपलब्ध बताया है. रिपोर्ट के मुताबिक, कोहली और रोहित ने टी20 वर्ल्ड कप खेलने की इच्छा ज़ाहिर की है. बता दें कि चयन समिति की शुक्रवार को बैठक है.
अफगानिस्तान के खिलाफ सीरीज में सिराज और बुमराह को मिलेगा आराम
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को आराम दिया जाएगा. वहीं मोहम्मद शमी भी इस सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे.
सूर्यकुमार और हार्दिक पांड्या भी नहीं होंगे टीम का हिस्सा
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या चोटिल होने की वजह से अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे.
इन युवा खिलाड़ियों को मिल सकती है जगह
अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, मुकेश कुमार, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, आवेश खान, अर्शदीप सिंह और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है. हालांकि, कुछ खिलाड़ियों के चोटिल होने की वजह से कुछ नए चेहरे भी टीम में शामिल हो सकते हैं. हालांकि, देखने वाली बात यह होगी कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की टी20 टीम में वापसी होती है या नहीं.
यह भी पढ़ें-
Watch: डेविड वॉर्नर को मिल गई उनकी खोई हुई बैगी ग्रीन कैप, वीडियो शेयर कर फैंस को दी गुड न्यूज़