Watch: इंदौर को लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों की दिलचस्प राय! आवेश खान के शहर में बताया क्या है अच्छा
India vs Afghanistan: टीम इंडिया दूसरे टी20 मुकाबले के लिए इंदौर पहुंच गई है. इस दौरान भारतीय खिलाड़ियों ने इंदौर की खासियत को लेकर बात की.
![Watch: इंदौर को लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों की दिलचस्प राय! आवेश खान के शहर में बताया क्या है अच्छा IND vs AFG Team India reached Indore for 2nd T20 Avesh Khan sanju samson shubman gill Watch: इंदौर को लेकर टीम इंडिया के खिलाड़ियों की दिलचस्प राय! आवेश खान के शहर में बताया क्या है अच्छा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/01/13/2cff5faffeb5c8312c8382982ac029361705120389699344_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs Afghanistan Indore: टीम इंडिया टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले के लिए इंदौर पहुंच गई है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसको लेकर एक दिलचस्प वीडियो शेयर किया है. इसमें टीम इंडिया के खिलाड़ियों से इंदौर शहर को लेकर राय पूछी गई है. टीम इंडिया के अधिकतर खिलाड़ियों ने इंदौर की तारीफ की है और कहा कि पोहा बहुत अच्छा मिलता है. इंदौर आवेश खान का शहर है. वीडियो के अंत में आवेश भी नजर आए हैं.
कुलदीप यादव ने कहा कि इंदौर में क्रिकेट को लेकर बहुत सारी यादें जुड़ी हैं. कुलदीप ने क्रिकेट की यहां से शुरुआत की थी. टीम इंडिया के फील्डिंग कोच ने कहा कि इंदौर का नाम आते ही उनके दिमाग में पोहा आता है. रवि बिश्नोई ने कहा कि वहां का खाना बहुत अच्छा है. संजू सैमसन ने सबसे अलग राय दी. उनका कहना है कि इंदौर के लोग काफी फनी होते हैं. शुभमन गिल ने बताया कि उन्हें इंदौर का स्टेडियम बहुत पसंद है. शिवम दुबे ने भी इंदौरी खाने की तारीफ की. वाशिंगटन सुंदर ने कहा कि उज्जैन का महाकालेश्वर मंदिर पसंद है. टीम के और भी प्लेयर्स और सपोर्ट स्टाफ ने पोहे की तारीफ की.
वीडियो के अंत में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज आवेश खान नजर आते हैं. उन्होंने कहा, ''आप सभी का मेरे शहर इंदौर में स्वागत है.'' 27 साल के आवेश इंदौर से हैं और वे डोमेस्टिक क्रिकेट में मध्य प्रदेश के लिए खेलते हैं. इसके साथ-साथ वे इंडिया रेड, इंडिया सी और इंडिया ए टीमों के लिए भी खेल चुके हैं. आवेश इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए खेल चुके हैं.
No prizes for guessing where we are 😁
— BCCI (@BCCI) January 13, 2024
What happens when you have fun on your travel day 😎#TeamIndia | #INDvAFG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/1Xr8ZyDV5v
यह भी पढ़ें : Watch: रिंकू सिंह के साथ अफगानिस्तान के खिलाड़ी ने फ्लाइट में किया ऐसा प्रैंक, सपने में भी नहीं सोच सकते!
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)