India vs Afghanistan Mohali: भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को खेला जाएगा. इसके लिए टीम इंडिया बुधवार को मोहाली पहुंच गई. टीम इंडिया के यंग बैटर रिंकू सिंह ने सोशल मीडिया पर कुलदीप यादव के साथ फोटो शेयर की है. भारत ने इस सीरीज के लिए अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया है. रिंकू का अब तक प्रदर्शन शानदार रहा है.
दरअसल रिंकू सिंह ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है. इसमें वे बस में बैठे दिखाई दे रहे हैं. रिंकू सिंह के साथ-साथ कुलदीप यादव भी नजर आ रहे हैं. कुलदीप ने भी यह फोटो इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर की है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने रिंकू के दमदार प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें टीम इंडिया में जगह दी है. रिंकू अगर आने वाले मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो वे टी20 विश्व कप 2024 में भी खेल सकते हैं.
गौरतलब है कि रिंकू सिंह ने आयरलैंड के खिलाफ अगस्त 2023 में भारत के लिए डेब्यू टी20 मैच खेला था. उन्होंने अब तक 12 मैच खेले हैं और इस दौरान बखूबी अपनी जिम्मेदारी निभाई है. रिंकू ने एक अर्धशतक की मदद से 262 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 68 रन रहा है. रिंकू ने टी20 इंटरनेशनल मैचों में 26 चौके और 14 छक्के लगाए हैं. वे 2 वनडे मैच भी खेल चुके हैं. रिंकू का घरेलू टी20 मैचों में शानदार रिकॉर्ड रहा है.
रिंकू को भारत और अफगानिस्तान के बीच मोहाली में खेले जाने वाले टी20 मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह मिल सकती है. इस मैच में विराट कोहली नहीं खेलेंगे. वे निजी कारणों से बाहर हुए हैं. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग करेंगे. रिंकू को मिडिल ऑर्डर के लिए मौका दिया जा सकता है. वे एक अच्छे फिनिशर की भूमिका निभा लेते हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs AFG: भारत की टी20 टीम में बदलने वाला है विराट कोहली का रोल? अफगानिस्तान के खिलाफ दिख सकता है बड़ा बदलाव