India vs Afghanistan 2nd T20: भारत और अफगानिस्तान के बीच टी20 सीरीज खेली जा रही है. इसके पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने जीत दर्ज की. विराट कोहली मोहाली में खेले गए मैच का हिस्सा नहीं थे. वे दूसरे मुकाबले से मैदान पर वापसी करेंगे. कोहली के आने से तिलक वर्मा की जगह पर खतरा मंडरा रहा है. तिलक पहले मैच में कुछ खास नहीं कर पाए थे. पूर्व भारतीय क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने इसको लेकर प्रतिक्रिया दी है. 


अफगानिस्तान के दिए लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया के लिए तिलक वर्मा नंबर 3 पर बैटिंग करने आए थे. उन्होंने इस दौरान 22 गेंदों का सामना करते हुए 26 रन बनाए थे. तिलक की इस पारी में 2 चौके और एक छक्का शामिल था. तिलक से पहले रोहित शर्मा जीरो पर आउट हुए थे. वहीं शुभमन गिल 23 रन बनाकर पवेलियन लौटे थे. ऐसी स्थिति में उन पर ज्यादा जिम्मेदारी थी. लेकिन कुछ खास नहीं कर सके. अब दूसरे टी20 मुकाबले में कोहली की वापसी हो सकती है. अगर कोहली की वापसी हुई तो तिलक को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है.


आकाश चोपड़ा ने टीम इंडिया को लेकर प्रतिक्रिया दी है. इंडिया टुडे की खबर के मुताबिक उन्होंने कहा, ''रोहित और शुभमन के आउट होने के बाद तिलक वर्मा और शिवम दुबे को भेजा गया. तिलक कुछ देर तक सही खेले, लेकिन इसके बाद अजमतुल्लाह की गेंद पर आउट हो गए. तिलक मौके को सही तरह से भुना नहीं सके. मुझे लगता है कि तिलक अगले मुकाबले में नहीं खेल सकेंगे. विराट कोहली और यशस्वी जायसवाल दोनों ही उपलब्ध रहेंगे. अब इसमें से कौन बाहर होगा, यह कहना मुश्किल है. शिवम दुबे को कोई भी बाहर नहीं रखना चाहेगा. रिंकू भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा रहेंगे.''


यह भी पढ़ें : Ronaldo-Virat: रोनाल्डो को नहीं पता कौन हैं विराट कोहली, यू-ट्यूबर स्पीड के सवाल पर दिया हैरान करने वाला जवाब