IND vs AFG: अफगानिस्तान ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी का फैसला; टीम इंडिया में अश्विन की जगह शार्दुल को मौका
IND vs AFG, World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 के 9वें मुकाबले में भारत और अफगानिस्तान के बीच भिड़ंत शुरू हो गई है. अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है.
IND vs AFG Playing 11: वर्ल्ड कप 2023 में आज (11 अक्टूबर) भारत और अफगानिस्तान आमने-सामने हैं. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में मुकाबला शुरू हो चुका है. अफगानिस्तान के कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है.
अफगानिस्तान ने इस मुकाबले के लिए अपनी प्लेइंग-11 में कोई बदलाव नहीं किया है. बांग्लादेश के खिलाफ मैच में बुरी तरह हारने के बावजूद अफगान टीम प्रबंधन ने अपनी उसी प्लेइंग-11 पर भरोसा कायम रखा है. इधर, टीम इंडिया में इस बार एक बड़ा बदलाव हुआ है. भारतीय टीम प्रबंधन ने इस मैच में आर अश्विन की जगह शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग-11 का हिस्सा बनाया है.
अफगान कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतने के बाद कहा है, 'हम पहले बल्लेबाजी करेंगे. यह एक अच्छी बल्लेबाजी वाली पिच दिखाई दे रही है. हम बल्लेेबाजी के साथ वापसी करेंगे. बाद में टीम इंडिया के बल्लेबाजों को रोकने के लिए हमारे पास अच्छा बॉलिंग अटैक भी है. हम पिछले मैच की प्लेइंग-11 के साथ ही मैदान में उतर रहे हैं.'
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का कहना है, 'हम दूसरी पारी में ही बल्लेबाजी करने का सोच रहे थे. हमने कल शाम यहां औस देखी थी. मुझे नहीं लगता पिच में कोई बदलाव होगा. हमें अच्छी गेंदबाजी करनी होगी और बाद में बल्ले से अच्छा खेल दिखाना होगा. हमारी टीम में आज अश्विन की जगह शार्दुल ठाकुर खेलेंगे.'
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
टीम इंडिया: राहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज.
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), मोहम्मद नबी, नजीबुल्ला जादरान, अजमतुल्ला ओमरजई, राशिद खान, नवीन उल-हक़, मुजीब उर रहमान, फजलहक़ फारुकी.
खबर में अपडेशन जारी है...
यह भी पढ़ें...